कर्यक्रम. डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक
Advertisement
ग्रामीण विकास के जिम्मे शौचालय
कर्यक्रम. डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक पीएचइडी से किया गया हस्तानांतरित शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में जिला जल व स्वच्छता समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में शौचालय निर्माण का कार्य पीएचइडी से […]
पीएचइडी से किया गया हस्तानांतरित
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में जिला जल व स्वच्छता समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में शौचालय निर्माण का कार्य पीएचइडी से ग्रामीण विकास विभाग में हस्तानांतरित करने का निर्णय लिया गया.
बताया गया कि अब डीआरडीए के निदेशक जिला जल व स्वच्छता समिति के सदस्य सचिव होंगे. बैठक में डीएम ने जिला जल व स्वच्छता समिति का कार्यालय समाहरणालय स्थित परिवहन कार्यालय के बगल में स्थापित करने का निर्देश देते हुए कार्यालय हेतु एक कमरा उपलब्ध कराया है. डीएम ने कार्यालय के लिए आवश्यक सामग्री प्रशासनिक मद की राशि से खरीदने का निर्देश दिया है.
डीएम ने कहा कि कार्य को बेहतर तरिके से करने के लिए राज्य स्तर पर मार्गदर्शिका तैयार की जा रही है. बैठक में डीएलटीएस के प्रशिक्षित उत्प्रेरकों से प्रोत्साहन का कार्य कराकर शौचालय निर्माण पर बल दिया है.
मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी गिरीजेस कुमार समेत कई मौजूद थे.
C
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement