पुपरी : नगर के स्टेशन रोड में एक रेडिमेड कपड़ा दुकान के सामने से साइकिल पर रखे झोला से नगद 43 हजार रुपया समेत कुछ कागजात उचक्कों ने चंपत कर दिया. जानकारी के अनुसार, नानपुर थाना क्षेत्र के बेदौल गांव निवासी व भूतपूर्व सैनिक अभिनंदन झा के पुत्र प्रमोद कुमार झा शुक्रवार को स्टेट बैंक जनकपुर रोड की शाखा से 43 हजार रुपये का निकासी की. निकासी के बाद श्री झा ने झोला में रख कर साइकिल की हैंडिल में टांग दिया.
उसके बाद खरीदारी के लिए स्टेशन रोड स्थित एक रेडिमेड कपड़ा दुकान में गये. जहां, दुकान के सामने साइकिल खड़ा कर दुकान में कपड़ा खरीदने लगे. महज पांच मिनट के अंदर जब वे दुकान से बाहर गये तो देखा झोला से रुपये समेत बैंक का दो पासबुक व कुछ अन्य जरूरी कागजात गायब है.