28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी के डीसीओ शिवहर के प्रभार में

गेहूं अधिप्राप्ति में पैक्सों का प्रदर्शन शून्य, 70 हजार क्विंटल है जिले का लक्ष्य शिवहर : शिवहर में कोई भी जिला सहकारिता पदाधिकारी फिलहाल पदस्थापित नहीं है. जिसके कारण सीतामढ़ी के जिला सहकारिता पदाधिकारी विरेंद्र कुमार शिवहर के प्रभार में है. शिवहर कार्यालय में उनकी उपस्थिति मात्र बुधवार व शुक्रवार को रहती है. बीच में […]

गेहूं अधिप्राप्ति में पैक्सों का प्रदर्शन शून्य, 70 हजार क्विंटल है जिले का लक्ष्य

शिवहर : शिवहर में कोई भी जिला सहकारिता पदाधिकारी फिलहाल पदस्थापित नहीं है. जिसके कारण सीतामढ़ी के जिला सहकारिता पदाधिकारी विरेंद्र कुमार शिवहर के प्रभार में है. शिवहर कार्यालय में उनकी उपस्थिति मात्र बुधवार व शुक्रवार को रहती है.
बीच में कभी डीएम की अध्यक्षता में कोई बैठक हो तो शायद उन्हें देखा जा सकता है. हालांकि पिपराही बीसीओ विनोद कुमार की मानें तो इनका कार्य सकारात्मक है. सहकारिता का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. इधर गेहूं अधिप्राप्ति के मामले में पैक्स की कार्यशैली पर नजर डालें, तो परिणाम शून्य है. वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिला का लक्ष्य 70 हजार क्विंटल निर्धारित किया गया था. अधिप्राप्ति का समय 18 अप्रैल से 31 जुलाई 2016 तक निर्धारित किया गया है.
पर अब तक की उपलब्धि शून्य है. एक मुट्ठी भी गेहूं का क्रय नहीं किया जा सका है. यही विभाग का रिपोर्ट है.बीसीओ का कहना है कि गेहूं का न्यूनतम सर्मथन मूल्य 1525 निर्धारित है. जबकि इससे अधिक बाजार भाव है.
ऐसे में किसान पैक्स को गेहूं नहीं देकर बाजार में गेहूं बेच ले रहे है. जिससे अधिप्राप्ति प्रभावित हुआ है.उधर धान अधिप्राप्ति को लेकर चार पैक्स अध्यक्षों ने हाथ खड़े कर दिये. जिसमें मकसुदपुर कररिया व सुरगाही में कार्यकारिणी सदस्य के सक्रिय नहीं होने से कोरम के अभाव में समिति निष्क्रिय है.
पैक्स अध्यक्ष चुनाव में जीत दर्ज कराने के बावजूद दोनों हाथ एक दूसरे से बांधे खड़े हैं. जबकि नरवारा व तरियानी छपड़ा पैक्स ने धान क्रय करने के मामले में हाथ खड़े कर दिये है. जिसके कारण उक्त पैक्स को करीबी पैक्स से संबद्ध कर धान क्रय कराया गया है. धान क्रय में सबसे अच्छा प्रदर्शन खुरपट्टी पंचायत का रहा है.
जबकि सबसे खराब प्रदर्शन परसौनी बैज पंचायत का रहा है.
खुरपट्टी ने सात हजार 463 क्विंटल धान अधिप्राप्ति की है. जबकि परसौनी बैज मात्र 600 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति कर सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें