पुपरी : पुपरी-बेलमोहन पथ में पुपरी महारानी स्थान के समीप शनिवार की सुबह स्कॉर्पियो की ठोकर से चार लोग जख्मी हो गये. जख्मी की चिकित्सा पीएचसी व निजी क्लिनिक में करायी गयी. पुपरी के रामस्वरूप ठाकुर की जख्मी पत्नी निर्मला देवी को प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
Advertisement
स्कॉर्पियो की ठोकर से एक की मौत, तीन जख्मी
पुपरी : पुपरी-बेलमोहन पथ में पुपरी महारानी स्थान के समीप शनिवार की सुबह स्कॉर्पियो की ठोकर से चार लोग जख्मी हो गये. जख्मी की चिकित्सा पीएचसी व निजी क्लिनिक में करायी गयी. पुपरी के रामस्वरूप ठाकुर की जख्मी पत्नी निर्मला देवी को प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां […]
क्या है पूरा मामला : बताया गया है कि बाजपट्टी की ओर से स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर बीआर 55-9939 पुपरी बाजार की ओर तेज गति से आ रही थी. बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मकिया गांव का मो इसराफुल उक्त गाड़ी चला रहा था.
तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण वह नियंत्रण खो दिया और स्कॉर्पियो सड़क के किनारे नाले को नाले को फांदती हुई बरामदे में जा घुसी, जहां नाला के पार बैठे रामस्वरूप ठाकुर की पत्नी निर्मला देवी, शोभित ठाकुर के पुत्र सिंधेश्वर ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर की पुत्री पायल कुमारी, अरविंद ठाकुर का पुत्र प्रिंस कुमार आदि जख्मी हो गये.
बाद में निर्मला को पीएचसी में तो अन्य तीन जख्मी को निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. इसी बीच ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो व उसके चालक को पकड़ लिया. तब तक पुलिस भी पहुंच गयी. पुलिस चालक व स्कॉर्पियों को थाना पर लायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement