शिवहर : स्थानीय कार्यालय में पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष भूप नारायण सिंह के अध्यक्षता में पेंशनर समाज की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें पेंशनरों की समस्या पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में सचिव राम पदार्थ सिंह ने जिला के पेंशनरों की समस्या से अवगत कराया. वही कहा कि एक जनवरी 2006 से […]
शिवहर : स्थानीय कार्यालय में पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष भूप नारायण सिंह के अध्यक्षता में पेंशनर समाज की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें पेंशनरों की समस्या पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में सचिव राम पदार्थ सिंह ने जिला के पेंशनरों की समस्या से अवगत कराया. वही कहा कि एक जनवरी 2006 से पूर्व सेवानिवृत पेंशनरों से संबंधित मुकदमा व चिकित्सा भत्ता से संबंधित खर्च के लिए मुख्यालय से राशि भेजने का निवेदन किया गया है.
जिसके लिए प्रति पेंशनर 200 की राशि देय है. उक्त राशि विधि कोष में भेजने पर विचार किया गया. बैठक के बाद सेवानिवृत शिक्षक मोहनपुर निवासी गंगाधर झा व सलेमपुर निवासी शिक्षक चर्तभुज प्रसाद के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की गयी. वही दो मिनट का मौन रखकर
दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया.
चावल व बरतन की चोरी
तरियानी. प्रखंड के मध्य विद्यालय हिरौता गोट में अज्ञात चोरों ने विद्यालय के कमरे का ताला तोड़कर बरतन व कपड़ों की चोरी कर ली है. प्राचार्य अब्दुल माजिद ने बताया कि गर्मी की छुट्टी को लेकर विद्यालय बंद है. इसी बीच चोरों ने ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने ढ़ाई क्विंटल चावल, मध्याहृन भोजन के सभी बरतन की चोरी कर ली है. बताया कि इस बाबत स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है.
वारंटी गिरफ्तार
शिवहर : नगर थाना पुलिस ने नारी प्रताड़ना के मामले में वारंटी कहतरवा निवासी सुरेश साह को गिरफ्तार कर लिया है. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी ने दी है.
दिया साधुवाद: शिवहर. विश्वकर्मा शक्ति मंच के जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ने लोहार समाज को अनुसूचित जन जाति के दर्जा दिलाने के लिए मंच के संस्थापक डॉ सत्यानंद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा व लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान को साधुवाद कहा है.