शिवहर : जिले में वित्तीय वर्ष 2015-16 में कुल लक्ष्य 1624 के विरुद्ध 1538 के खाते में इंदिरा आवास की प्रथम किश्त की राशि विमुक्त की जा चुकी है. जबकि 1586 इंदिरा आवास की स्वीकृति दी गयी है. 475.8 लाख के विरुद्ध 461.4 लाख की राशि लाभुक के खाते में भेजी जा चुकी है.
Advertisement
लक्ष्य के विरुद्ध 1538 के खाते में गयी इंदिरा आवास की पहली किश्त
शिवहर : जिले में वित्तीय वर्ष 2015-16 में कुल लक्ष्य 1624 के विरुद्ध 1538 के खाते में इंदिरा आवास की प्रथम किश्त की राशि विमुक्त की जा चुकी है. जबकि 1586 इंदिरा आवास की स्वीकृति दी गयी है. 475.8 लाख के विरुद्ध 461.4 लाख की राशि लाभुक के खाते में भेजी जा चुकी है. उक्त […]
उक्त जानकारी डीडीसी इंदू सिंह ने प्रभात खबर से बातचीत में दी है. बताया कि शिवहर प्रखंड में 332 लक्ष्य के विरुद्ध 331 की स्वीकृति दी गयी. जबकि 327 लाभुकों के खाते में प्रथम किश्त की राशि विमुक्त की जा चुकी है. पिपराही प्रखंड में 303 लक्ष्य के विरुद्ध 303 को स्वीकृति दी गयी. जिसमें 292 लाभुकों के खाते में प्रथम किश्त की राशि विमुक्त की गयी है.
तरियानी प्रखंड में 484 लक्ष्य के विरुद्ध 483 को स्वीकृति दी गयी. जिसमें 460 के खाते में प्रथम किश्त की राशि भेज दी गयी है. वहीं डुमरी कटसरी प्रखंड में 265 लक्ष्य के विरुद्ध 242 की स्वीकृति दी गयी. जिसमें 232 लाभुकों के खाते में प्रथम किश्त की राशि विमुक्त की गयी है. पुरनहिया प्रखंड में 240 लक्ष्य के विरुद्ध 227 की स्वीकृति दी गयी. जिसमें 227 लाभुकों के खाते में राशि विमुक्त की जा चुकी है.
डीडीसी ने बताया कि मनरेगा के तहत जॉब कार्डधारी मजदूरों को फंड ट्रांसफर के माध्यम से बैंक खाते से राशि प्राप्त करने के लिए आधार लिंक से जुड़ना होगा. इसके लिए आधार सिडिंग का कार्य कराया जाना है. प्रखंडवार 14 जुलाई से 16 जुलाई तक कैंप लगाकर आधार कार्ड का निर्माण भी होगा. वहीं जिनके पास कुछ पेपर है किंतु आधार कार्ड नहीं मिला है. उनका आधार कार्ड सर्च किया जायेगा.
कहा कि कैंप में बैंक कर्मी भी मौजूद रहेंगे. जो संबंधित खाताधारी के खाता को आधार लिंक से जोड़ेंगे. कहा कि रोजगार सेवक द्वारा सक्रिय जॉब कार्डधारी का सर्वेक्षण किया जा रहा है. उनका आधार सिडिंग कराया कराया जा रहा है. डीडीसी ने कहा कि सरकारी तालाब के सभी तटों पर वृक्षारोपन कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement