पुपरी : जैसे जैसे गरमी परवान पर चढ़ रही है. अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की लो वोल्टेज की शिकायतें भी बढ़ती जा रही है. लो वोल्टेज के कारण अब पंख चलता नहीं,बल्कि सिर्फ डोलता है. शाम को बिजली गुल होने का एक रूटीन बन गया है. बिजली की आपूर्ति की समस्या से उपभोक्ता परेशान है.
Advertisement
लो-वोल्टेज से बढ़ी लोगों की परेशानी, ठीक से सप्लाई नहीं
पुपरी : जैसे जैसे गरमी परवान पर चढ़ रही है. अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की लो वोल्टेज की शिकायतें भी बढ़ती जा रही है. लो वोल्टेज के कारण अब पंख चलता नहीं,बल्कि सिर्फ डोलता है. शाम को बिजली गुल होने का एक रूटीन बन गया है. बिजली की आपूर्ति की समस्या से […]
बिजली के अभाव में उपभोक्ताओं कों पानी की समस्या से जुझना पड़ रहा है. इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारी का कहना है कि आवश्यकता के अनुसार पुपरी को बिजली की आपूर्ति नहीं की जाती है. पर्याप्त आवंटन के अभाव में ही लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. वैसे इस समस्या का निदान शीघ्र कर लिया जाएगा.
नगर के विद्युत उपभोक्ता सुशील कुमार केजरीवाल, अरविंद कुमार आनंद, समित कुमार, चंदन ठाकुर, राजीव कुमार, अमित कुमार दर्जनों ने डीएम व विद्युत कार्यपालक अभियंता से बिजली की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. पर्याप्त राजस्व देने के बावजूद प्रतिदिन मात्र दो से तीन घंटा ही बिजली मिल पाती है. इस दौरान भी लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. फलत: उक्त बिजली से कोई लाभ नहीं मिल पाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement