रीगा : त्रिस्तरीय पंचायत राज के गठन के बाद चौथा पंचायत चुनाव हाल में संपन्न हुआ है. पंचायत समिति सदस्यों के शपथ ग्रहण एवं प्रमुख व उप प्रमुख के चुनाव के लिए डीएम के स्तर से 27 जून की तिथि निर्धारित की गयी है. पंसस का कुल 24 पद है. 23 पद पर चुनाव हुआ. पंसस क्षेत्र संख्या 13 का चुनाव स्थगित कर दिया गया. कारण कि मतदान के दो सप्ताह पूर्व प्रत्याशी मेघू राय की मृत्यु हो गयी थी. पूर्व प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद यादव व निवर्तमान प्रमुख कृष्णा यादव के हार जाने एवं पूर्व प्रमुख किरण सिन्हा के राजनीतिक सन्यास लेने के कारण इस बार प्रमुख की कुरसी पर कोई नया चेहरा हीं बैठेगा
Advertisement
रीगा में प्रमुख पद के लिए अब सीधी टक्कर
रीगा : त्रिस्तरीय पंचायत राज के गठन के बाद चौथा पंचायत चुनाव हाल में संपन्न हुआ है. पंचायत समिति सदस्यों के शपथ ग्रहण एवं प्रमुख व उप प्रमुख के चुनाव के लिए डीएम के स्तर से 27 जून की तिथि निर्धारित की गयी है. पंसस का कुल 24 पद है. 23 पद पर चुनाव हुआ. […]
हालांकि पुराने हारे हुये खिलाड़ियों ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. 23 पंसस में से प्रमुख पद के लिए दौर में जो शामिल हैं, वे पूर्व प्रमुख, पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक का आशीर्वाद प्राप्त करने की जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं. प्रमुख व उप प्रमुख के चुनाव में धन-बल का बोलबाला नहीं होगा, इससे साफ तौर पर इनकार नहीं किया जा सकता. निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों की झोंपड़ी के सामने पांच-पांच स्कॉर्पियो गाड़ी पहुंच रही है. दावेदार संबंधित पंसस से सम्मान पूर्वक समर्थन की अपील कर रहे हैं.
चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही मोल-जोल भी शुरू हो गया है,
ऐसी चर्चा है. क्षेत्र में चर्चा यह भी है कि सदस्य दहेज की तरह मांगने में कंजूसी नहीं कर रहे हैं. मामला कितना में पटेगा, इसे जानना मुश्किल लग रहा है. मतगणना परिणाम आने के बाद अन्हारी की पंसस शांति देवी, रीगा द्वितीय की पंसस स्नेहा रानी व सहवाजपुर की पंसस रेखा कुमारी का नाम प्रमुख पद की दावेदारी के रूप में चर्चा में था, परंतु शांति देवी ने स्नेहा रानी को अपना समर्थन देकर चुनाव को और कठिन व रोचक बना दिया है.
प्रमुख पद के लिए अब स्नेहा रानी व रेखा कुमारी में सीधी टक्कर है. दोनों प्रत्याशियों ने स्पष्ट बहुमत होने का दावा किया है. यहां बता दें कि पंसस रेखा कुमारी पूर्व उप प्रमुख रंधीर प्रसाद सिंह की पत्नी है तो स्नेहा रानी शंभु पासवान की पत्नी है. श्री पासवान की भाभी रीगा द्वितीय पंचायत से मुखिया रह चुकी है. शांति देवी मोहन बैठा की मां है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement