शिवहर/पिपराही : विगत कई दिनों से जारी रूक रूक कर वर्षा से बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गयी है. कार्यपालक अभियंता बागमती विशेष प्रमंडल राजेंद्र कुमार की मानें तो नदी का जलस्तर डुब्बा घाट, बेलवा घाट समेत अन्य स्थानों पर चेतावनी रेखा 60.36 को पार कर गया है. करीब तीन बजे तक गुरुवार को नदी का जलस्तर 60.50 पर पहुंच गया है. जिसमें लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.
कहा कि विभाग किसी भी विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. किंतु फिलहाल बाढ़ आने की संभावना नहीं दिख रही है. इधर नदी के जलस्तर में वृ़द्धि से नदी के पेटी में बालू की रेत पर खीरा, कंकड़ी व सब्जी की खेती कर रखे किसान को काफी नुकसान हुआ है. इस क्षति ने किसानों के बजट को बिगाड़ दिया है. जमीन हुन्डा या लिज पर लेकर खेती करने वाले किसान की की कोठी पहले ही खाली हो चुकी थी.
अब चुहानी में अनाज पहुंचना भी मुश्किल होता नजर आ रहा है. जिससे किसान हलकान है. इधर बेलवा देवापुर पथ में सड़क पर गंदगी व कीचड़ से आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बड़ी वाहनों का परिचालन लगभग ठप है. हालांकि समाचार प्रेषण तक नहीं में उपटान की स्थिति नहीं थी. जिससे सड़क पर पानी आ जाय. व आवागमन की समस्या उत्पन्न हो. वहीं देर रात बागमती नदी का पानी चढ़ने से भारी वाहनों का परिचालन ठप हो गया है. इससे पूर्वी चंपारण के लोगों की समस्या बढ़ गयी है.