18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झपट्टामार गिरोह ने महिला से 42 हजार छीने

हाल के दिनों में बढ़ा आतंक रून्नीसैदपुर : प्रखंड में क्षेत्र में झपट्टामार गिरोह का आतंक बढ़ गया है. इस कारण बैंक से रुपये निकालने और रखने वाले लोग गिरोह के आतंक से भयभीत है. प्रत्येक महीने दो-चार लोग इस गिरोह के शिकार बन रहे हैं, जिनमें अधिकांश पीड़ितों में महिलाएं ही होती है़ गुरुवार […]

हाल के दिनों में बढ़ा आतंक

रून्नीसैदपुर : प्रखंड में क्षेत्र में झपट्टामार गिरोह का आतंक बढ़ गया है. इस कारण बैंक से रुपये निकालने और रखने वाले लोग गिरोह के आतंक से भयभीत है.
प्रत्येक महीने दो-चार लोग इस गिरोह के शिकार बन रहे हैं, जिनमें अधिकांश पीड़ितों में महिलाएं ही होती है़ गुरुवार को भी झपट्टामार गिरोह के सदस्यों ने बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रही कमल देवी को अपना शिकार बनाया़ उक्त महिला मोरसंड गांव के गौरीगामा टोला के गंगा प्रसाद सिंह की पत्नी है़ महिला ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है़
पुलिस को बताया कि वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रून्नीसैदपुर शाखा से 42 हजार रुपये की निकासी कर टेंपो से घर के लिए चली़ पैसा एक झोला में था़ झोला में घर के ताले की चाबी, पासबुक व मोबाइल भी था़ मोबाइल में लगे सिम का नंबर-9199075059 है़
घर के समीप टेंपो से उतर कर जाने लगी कि बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे घेर लिया और जान मारने की धमकी देते हुए पैसा वाला थैला छीन लिया़ बाद में दोनों फरार हो गये़
खुला एचडीएफसी का एटीएम
शिवहर. समाहरणालय परिसर में एचडीएफसी का एटीएम का उद‍्घाटन डीएम राजकुमार ने फीटा काटकर किया. मौके पर कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें