शिवहर : पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी ने सदर अस्पताल परिसर में बल्ड बैंक को शुू करने की मांग डीएम से की है. बताया कि बल्ड बैंक के अभाव में जिले के मरीज को काफी कठिनाई हो रही है. चिकित्सक उन्हें मुजप्फरपुर रेफर कर देते है. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीज […]
शिवहर : पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी ने सदर अस्पताल परिसर में बल्ड बैंक को शुू करने की मांग डीएम से की है. बताया कि बल्ड बैंक के अभाव में जिले के मरीज को काफी कठिनाई हो रही है. चिकित्सक उन्हें मुजप्फरपुर रेफर कर देते है. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीज की मृत्यु ऐसी हालत में करीब हो जाती है.
लोग ब्लड के अभाव में दम तक तोड़ देते हैं.ब्लड स्टाॅरेज यूनिट शीघ्र होगा शुरू: डीपीएम:
शिवहर. डीपीएम पंकज मिश्र ने कहा कि सदर अस्पताल परिसर में ब्लड स्टोरेल यूनिट शीघ्र शुरू हो जायेगा. कहा कि इसके लिए राज्य से लाइसेंस लेने की प्रक्रिया जारी है. कहा कि इस संबंध में सिविल सर्जन स्तर से औषधी निरीक्षक को स्मार पत्र दिया जा रहा है. लाइसेंस मिलते ही ब्लड स्टोरेज यूनिट कार्य करने लगेगा.
कहा कि ब्लड बैंक शुरू नहीं किया जा सकता है. कारण कि पैथोलॉजी का कोई एमडी चिकित्सक सदर अस्पताल में पदस्थापित नहीं है. मालूम हो कि सदर अस्पताल में एक एनजीओ के माध्यम से ब्लड स्टोरेज यूनिट पूर्व में काम कर रहा था. किंतु कतिपय कारणों से स्टोरेज का कार्य कई वर्ष पूर्व से बंद है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
दो स्वयंसेवी संस्थाएं कर रहीं काम
श्रमिकों की 12 मांगों पर चरचा