29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्त शक्तियों को जागृत करता है योग

शिवहर : योग मानव शरीर के सुप्त शक्तियों को जागृत कर शारीरिक विकारों को विसर्जित करता है. मानव के अष्टचक्रों का शोधन कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. उक्त बातें प्रभात खबर से बातचीत में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सुभाष चंद्र गुप्त ने कही. कहा कि 21 जून को नवाब उच्च विद्यालय […]

शिवहर : योग मानव शरीर के सुप्त शक्तियों को जागृत कर शारीरिक विकारों को विसर्जित करता है. मानव के अष्टचक्रों का शोधन कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है.

उक्त बातें प्रभात खबर से बातचीत में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सुभाष चंद्र गुप्त ने कही. कहा कि 21 जून को नवाब उच्च विद्यालय शिवहर के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया जायेगा. वहीं 19 जून को जागरूकता रैली निकाली जायेगी. शिवहर के संदर्भ में उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 में शिवहर में पतंजलि योग समिति का गठन किया गया. उसके बाद करीब दो हजार सदस्य इसके बने है.
जिले के पुरनहिया, शिवहर, मिर्जापुर धोबाही, बिसंभरपुर, समेत 25 स्थानों पर योग की कक्षाएं संचालित होती है. करीब चार सौ योग शिक्षक जिले में सक्रिय है. सभी पांचों प्रखंड व करीब एक सौ गांवों में योग समिति कार्य कर रही है. योग की महता को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि योग शरीर के रासायनिक हार्मोंस को संतुलित करता है. वात पित कफ को नियंत्रित करता है. वही शरीर के मेटावोलिज्म को भी संतुलित करता है.
शारीरिक असंतुलन को दूर कर शरीर में नव ऊर्जा का संचार करता है.
योग बुद्धि की प्रवीणता, आत्मज्ञान, आत्म प्रकाश, आत्मदर्शन व आत्मबोध का मार्ग प्रशस्त करता है. निर्णयात्मक, व्यवहारात्मक व विवेक की शक्ति को जागृत करता है. स्वस्थ्य रहने के लिए सभी को योग अपनाना चाहिए. वही स्वेदेशी चिकित्सा पद्धति को भी अपनाना चाहिए.
उन्होंने औषधीय पौधा की महता को बताते हुए कहा कि जड़ी बूटी उद्यान व स्वदेशी चिकित्सा का ज्ञान हमारे ऋषि मुनियों की अमूल्य धरोहर रही है. गिलोय, तुलसी, घृत कुमारी, आंवला, नीम अश्वगंधा आदि पौधा घर आंगन, खेत खलिहान में अवश्य लगाना चाहिए.
जिले में 25 स्थानों पर आयोजित होती है योग कक्षाएं: सुभाष
21 जून को नवाब उच्च विद्यालय शिवहर में लगेगा योग शिविर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें