29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 साल बाद नल से टपका पानी

पानी के एवज में देना होगा 60 रुपये सालाना शुल्क बोखड़ा : प्रखंड के खड़का गांव में हर घर नल-जल की सुविधा मुहैया कराने की कवायद शुरू हो गयी है. वर्षों से प्रतिक्षारत ग्रामीणों के सपने अब साकार होते दिख रहा है. जानकारों का कहना है कि पीएचइडी विभाग की ओर से जलापूर्ति योजना के […]

पानी के एवज में देना होगा 60 रुपये सालाना शुल्क

बोखड़ा : प्रखंड के खड़का गांव में हर घर नल-जल की सुविधा मुहैया कराने की कवायद शुरू हो गयी है. वर्षों से प्रतिक्षारत ग्रामीणों के सपने अब साकार होते दिख रहा है.

जानकारों का कहना है कि पीएचइडी विभाग की ओर से जलापूर्ति योजना के तहत करीब 30-35 वर्ष पूर्व लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से लाखों रुपये खर्च कर बोरिंग करने के बाद पाइप लाइन भी बिछाया गया, पर अब तक लोगों को नल का पानी नसीब नहीं हो पाया था. सीएम नीतीश कुमार के गंभीरता का परिणाम है कि सोमवार को गांव के दर्जनों लोगों के घर में पाइप लगा कर नल का जल मुहैया कराना शुरू कर दिया गया.

इससे गांव के लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है. लोगों ने बताया कि विभाग द्वारा दो वर्ष पूर्व क्लोरे इनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को जलापूर्ति का जिम्मा दिया गया था. उक्त कंपनी द्वारा नया पानी टंकी का निर्माण करा व नये तरीके से पाइप लाइन बिछाया गया. कर्मियों की नियुक्ति की गयी और जलापूर्ति शुरू करा दिया गया.

150 रुपया में आवेदन फॉर्म : लाभुक रंजीत झा, अजीत झा, सोनू कुमार व कमलेश झा समेत अन्य ने बताया कि जलापूर्ति की सुविधा के लिए पीएचइडी कार्यालय से 150 रुपये में फॉर्म खरीद कर आवेदन करना पड़ता है. साथ ही पाइप लाइन से घर के विभिन्न स्थानों पर प्वाइंट लगाने का खर्च लाभुक को देना पड़ता है. विभागीय कर्मियों बताया गया है कि 60 रुपये सालाना शुल्क पर प्रतिदिन शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जायेगा.

सालाना विभाग द्वारा 60 रुपये का बिल भेजा जायेगा, जिसे लाभुकों को ससमय जमा कराना होगा. यह योजना वर्ष 13-14 का है. 15-16 में घर-घर पर्यवेक्षण कर नल का जल मुहैया कराने की योजना है. इसके लिए विभाग सख्त हैं. जल्द ही कार्य को पूरा करने की योजना है. बताया गया कि आठ घंटे जलापूर्ति होना है. उपभोक्ताओं को प्रतिदिन पूर्वाह्न नौ से 12 व अपराह्न एक से पांच बजे तक जलापूर्ति की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें