17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने पर जोर

स्वास्थ्य चौपाल में स्वास्थ्य विभाग व पब्लिक के बीच हुआ सीधा संवाद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य समस्या से कराया अवगत विभाग के पदाधिकारियों ने सेवा में गुणात्मक सुधार का दिया आश्वासन शिवहर : स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल में जन जागरण मंच के तत्वावधान में स्वास्थ्य चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें स्वास्थ्य विभाग व पब्लिक के […]

स्वास्थ्य चौपाल में स्वास्थ्य विभाग व पब्लिक के बीच हुआ सीधा संवाद

ग्रामीणों ने स्वास्थ्य समस्या से कराया अवगत
विभाग के पदाधिकारियों ने सेवा में गुणात्मक सुधार का दिया आश्वासन
शिवहर : स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल में जन जागरण मंच के तत्वावधान में स्वास्थ्य चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें स्वास्थ्य विभाग व पब्लिक के बीच सीधा संवाद हुआ. ग्रामीणों ने जहां स्वास्थ्य समस्या से अवगत कराया. वही स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य सेवा में गुणात्मक सुधार का आश्वासन देते हुये अपनी लाचारी से भी लोगों के सामने परोसा. पूर्व सरपंच गौरी शंकर प्रसाद ने कहा कि चिकित्सक को दूसरा भगवान माना जाता है.
जिनकों सेवा भाव से काम करना चाहिए. संसाधनों की कमी व अन्य मजबूरी बताकर डॉक्टर अपने कर्तव्य से मुंह मोड़ लेते हैं. उन्हें थकना नहीं चाहिये. बल्कि यह सोंचकर आगे बढ़ना चाहिए कि अभी उड़ान बाकी है. कहा, स्वास्थ्य सेवा में पहले से सुधार हुआ है किंतु दवा की कमी, आवश्यक उपकरणों की कमी व स्वास्थ्य संसाधनों की कमी आज भी अस्पतालों में है. जिससे कमजोर परिवार के मरीज की चिकित्सा प्रभावित हो रही है.
मौके पर सिविल सर्जन डॉ विसंभर ठाकुर ने लोगों की समस्या से रूबरू होते हुये कहा कि टीबी व कालाजार की दवा की अस्पताल में कमी नहीं है. उक्त दवाएं केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाती हैं. किंतु सदर अस्पताल में दवा की कमी की जो बात सामने आ रही है. उसमें निविदा प्रक्रिया व अन्य विभागीय पेच है. जिससे दवा की कमी है. उसे शीघ्र ही दूर कर लिया जायेगा. उन्होंने चिकित्सकों की कमी, बलड बैंक का नहीं होना, संसाधनों की कमी की ओर लोगों ध्यान आकृष्ट कराते हुये विभागीय लाचारी से लोगों को अवगत कराया व सुधार का आश्वासन दिया.
उन्होंने पीएचसी पिपराही में प्रसव की व्यवस्था शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया. ताकि गर्भवती महिलाओं को कोई कठिनाई नहीं हो. मौके पर सुगिया कटसरी के मुखिया मो. इमामुद्दीन ने गरीबों की समस्या से अवगत कराया. उन्होंने गरीबी व अभाव से जूझते लोगों की मजबूरी व स्वास्थ्य की लचर व्यवस्था पर अपने विचार दिये. कार्यक्रम में अधिवक्ता सतीश नंदन सिंह ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को इसमें पहल करने की मांग की.
ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके. कार्यक्रम का संचालन मो. हसनैन ने किया. मौके पर डॉ संतोष कुमार वर्मा, डॉ मेहंदी हसन, मंच के मुख्य समन्वयक आशीष त्रिवेदी, मुकुंद सिंह, सुधीर गुप्ता, विनय कुमार, मुकेश चौधरी, तुलसी गुप्ता, महेश्वर यादव, डीपीएस प्राचार्य गोविंद ठाकुर समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें