सुप्पी : प्रखंड की अख्ता उत्तरी पंचायत से मुखिया पद पर 534 मत प्राप्त कर शारदा देवी ने कुंती देवी को हराया. कुंती को 452, शैल देवी को 440, माला देवी को 396, समीता झा को 202, संजू देवी को 290, शोभा देवी को 165, रीता देवी को 233 व अन्य प्रत्याशियों को 200 से कम मत मिले. सरपंच पद पर शीतल देवी को 1012 व सीता देवी को 532 तो शेष प्रत्याशियों को 400 से कम मत मिले.
पंसस पद पर देवकी सहनी को 678, शिवजी साह को 514, सत्येंद्र ठाकुर को 358, जियालाल साह को 384, रामयतन साह को 357, हरिचंद्र साह को 354 व तीन प्रत्याशियों को 300 से कम मत मिले.
शैलेंद्र व राधा निर्वाचित : घरवाड़ा पंचायत से मुखिया पद पर शैलेंद्र कुमार चौधरी विजयी रहे. श्री चौधरी को 1736, मनोज कुमार सिंह को 831, मोहन प्रसाद गुप्ता को 670, रीतु कुमारी को 571 व अमरेंद्र कुमार मेहता को 267 मत मिले. सरपंच पद पर राधा सिंह को 744, शोभा देवी को 605, विमल कुमार सिंह को 596, महेंद्र प्रसाद को 545 व पांच प्रत्याशियों को 400 से कम मत मिले. पंसस क्षेत्र संख्या 10 से इंदु देवी को 2165, मीरा देवी को 1385 व रेणु कुमारी को 450 मत मिले.
अनीता मुखिया बनी: कोठिया राय पंचायत से अनीता देवी प्रथम ने 973 मत प्राप्त कर मुखिया की कुरसी पर कब्जा जमा लिया. सुमन सिंह को 946, रंगीता देवी को 634, अनीता देवी द्वितीय को 527, पद्मा पांडेय को 520, राधिका देवी को 369 तो शेष नौ प्रतयाशियों को 300 से कम मत मिले. सरपंच पद पर सीमा देवी को 1667, साबरी देवी को 1499, शुकनी देवी को 1336, रूबी देवी को 832, पंसस क्षेत्र संख्या 11 से मंजु देवी को 774, अर्चना देवी को 558 व अन्य तीन को 400 से कम मत मिले. पंसस क्षेत्र संख्या 12 से कमल ठाकुर से 924, नंदकिशोर ठाकुर को 626, भोला महतो को 524 तो दो अन्य को 500 से कम मत मिले.
सागर व रंजीत विजयी : मोहिनी मंडल पंचायत से मुखिया पद पर सागर देवी ने शनिचरी देवी को हराया. दोनों को क्रमश: 1743 व 951 तो नूरजहां खातून को 798, तैयब खातून को 546, तारा देवी को 501, रीता देवी को 219 व पप्पू देवी को 78 मत मिले. सरपंच पद पर प्रेम कुमारी को 951, रोशन खातून को 924, अनुराधा मिश्रा को 798, नीलम देवी को 721 व अन्य को 550 से कम मत मिले.
पंसस क्षेत्र संख्या 13 से सोनापती देवी को 471, माला देवी को 408, पूनम देवी को 367 व अन्य पांच प्रत्याशियों को 300 से कम मत मिले. पंसस क्षेत्र संख्या 14 से मो सज्जाद अली को 558, विश्वनाथ प्रसाद यादव को 475, मनीष कुमार सिंह को 430 व अन्य सात प्रत्याशियों को 400 से कम मत मिले.
नरहा मुखिया पद पर रंजीत कुमार सिंह को 1005, माधुरी देवी को 856, शिवेंद्र कुमार सिंह को 743, सुनिल कुमार सिंह को 123, इंदु देवी को 111 व तीन प्रत्याशियों को 50 से कम मत मिले. सरपंच पद पर अवधेश नारायण सिंह को 1002, उमाशंकर सिंह को 686, रमनिक चंद्र सौरभ को 678 व दो को 250 से कम मत मिले. पंसस क्षेत्र संख्या 15 से शुभम कुमार को 705, सोहन कुमार सिंह को 476, रीता देवी को 451 व अन्य को 400 से कम मत मिले.