कार्यक्रम. समाहरणालय में लगाया गया जनता दरबार, पहुंचे फरियादी
Advertisement
डीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं
कार्यक्रम. समाहरणालय में लगाया गया जनता दरबार, पहुंचे फरियादी शिवहर: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार व एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के अध्यक्षता में अलग अलग जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें फरियादी डीएम से कुछ न कुछ मांगते नजर आये.कुशहर की कांति देवी ने इंदिरा आवास की मांग है. वहीं देकुली धर्मपुर […]
शिवहर: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार व एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के अध्यक्षता में अलग अलग जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें फरियादी डीएम से कुछ न कुछ मांगते नजर आये.कुशहर की कांति देवी ने इंदिरा आवास की मांग है.
वहीं देकुली धर्मपुर के कामेश्वर राम, अमरेंद्र राम, अनिल राम, अजय राम समेत 16 लोगों ने डीएम से भूमिहीनों के लिए वास की जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है. धनकौल उत्क्रमित उच्च विद्यालय से मनीषा कुमारी ने 2015 में मैट्रिक पास प्रथम श्रेणी से किया था. उसे अभी तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिला है. उसने डीएम से प्रोत्साहन राशि की मांग की है. कुअमां के रामएकबाल महतो ने वृद्धा पेंशन की मांग रखी तो नयागांव के देवकी साह ने बासकीत परचा की मांग की है.
कटैया के गजेंद्र राम, चंदन राम, दिनेश राम, रंजीत राम समेत 17 लोगों ने महादलित को भूमि दिलाने की मांग की है. इधर एसपी के जनता दरबार में लोग न्याय की गुहार लगाते नजर आये. मानपुर के होरिल सहनी ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुये कहा कि 30 मई को वह साइकिल से मानपुर से फतहपुर बाजार जा रहा था. इसी क्रम में कुछ लोगों ने डुमरी मदरसा व कनुआनी के बीच दो व्यक्ति ने पैसा छिन लिया. इस मामले में पिस्टल का भय दिखाकर पैसा छिनने वाले नामजद दोनों आरोपित पर कार्रवाई की गुहार लगायी है. डीएम के जनता दरबार में वरीय पदाधिकारी व एसपी के जनता दरबार में पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement