पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही है छानबीन: एसपी
Advertisement
सुगिया कटसरी सरेह से लड़की का शव बरामद
पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही है छानबीन: एसपी शिवहर : नगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र सुगिया कटसरी सरेह से करीब 18 वर्षीय लड़की का शव बरामद किया है. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया है. समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले […]
शिवहर : नगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र सुगिया कटसरी सरेह से करीब 18 वर्षीय लड़की का शव बरामद किया है. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया है. समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने कहा कि पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. दुष्कर्म के बाद हत्या की बात को उन्होंने प्रथम दृष्टया खारिज कर दिया है. कहा कि पंजाब से एक लड़की के अपहरण की बात सामने आयी थी. इसको लेकर पंजाब पुलिस पिपराही थाना पुलिस के सहयोग से पिपराही थाना के संभावित स्थानों का छापेमारी किया था. किंतु पुलिस को जो पता प्राप्त हुआ था. उसका सत्यापन नहीं हो सका .
लड़की को बरामद नहीं किया जा सका. संभवत: वह मामला भी हो सकता है. अपराधी बचने के लिए घटना को अंजाम दिया हो. कहा कि मृतक लड़की के ड्रेस से प्रथम दृष्टया लगता है कि कोई डांसर हो. इस मामले में बाहर के अपराधी किसी कारण से घटना को अंजाम देकर शव को शिवहर क्षेत्र में फेंक दिया हो ताकि पहचान मुश्किल हो सके. अन्य कई बिंदु है जिसपर पुलिस की जांच चल रही है. प्रथम दृष्टया लड़की के गर्दन पर निशान पाया गया है. जिससे गला दबाकर या फिर फंदा लगाकर हत्या की बात भी हो सकती है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement