18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल निगम के कार्यपालक अभियंता से जवाब-तलब

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को घर-घर बिजली उपलब्ध कराने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वही डीएम ने बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण पुल निगम के कार्यपालक अभियंता से जवाब तलब किया […]

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को घर-घर बिजली उपलब्ध कराने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वही डीएम ने बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण पुल निगम के कार्यपालक अभियंता से जवाब तलब किया है.

बैठक में डीएम ने मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये दिशा निर्देश से पदाधिकारियों को अवगत कराया व उसके अनुपालन के भी निर्देश दिये. आपदा प्रबंधन के समीक्षा के क्रम में डीएम ने बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा हेतु बैठक करने का निर्देश दिया. वही पूर्व के सभी बकाये राशि का भुगतान कर उपयोगिता प्रमाण पत्र देने का निर्देश सीओ को दिया है. शिक्षा विभाग के समीक्षा में पुस्तक वितरण की समीक्षा की गयी. जिसमें बताया गया कि जो पुस्तक उपलब्ध कराया गया था.
उसका वितरण करा दिया गया है. कुछ पुस्तकें सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं करायी गयी है. बैठक में डीएम ने पथ निर्माण विभाग को मीनापुर से शिवहर तक बनाये जा रहे डायवर्सन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. जबकि संपर्क पथों के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. बैठक में डीएम ने लोक शिकायत निवारण कार्यक्रम की तैयारी का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि पांच जून को गांधी नगर भवन में मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा. इस कार्यक्रम में डीएम ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश जिला योजना पदाधिकारी को दिया है. जबकि इससे संबंधित प्रचार प्रसार के लिये फ्लैक्सी वगैरह लगाने का निर्देश डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसारी को दिया है. उत्पाद की समीक्षा में डीएम ने छापेमारी अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया है. मौके पर डीडीसी इंदू सिंह, वरीय उपसमहर्ता अनिल कुमार दास, डीपीओ आइसीडीएस आलोक कुमार समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें