23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवहर में लगे 35 सीसीटीवी कैमरे

बिहार का पहला जिला होगा शिवहर जिसका नगरीय क्षेत्र सीसीटीवी की निगरानी में होगा शिवहर : समाहरणालय स्थित नियंत्रण कक्ष से स्थानीय सांसद रमा देवी ने डीएम राजकुमार के मौजूदगी में जिले के नगरीय क्षेत्र में 35 सीसीटीवी के अधिष्ठापन का उद्घाटन फीता काटकर किया है. इसी के साथ शिवहर का नगरीय क्षेत्र सीसीटीवी के […]

बिहार का पहला जिला होगा शिवहर जिसका नगरीय क्षेत्र सीसीटीवी की निगरानी में होगा

शिवहर : समाहरणालय स्थित नियंत्रण कक्ष से स्थानीय सांसद रमा देवी ने डीएम राजकुमार के मौजूदगी में जिले के नगरीय क्षेत्र में 35 सीसीटीवी के अधिष्ठापन का उद्घाटन फीता काटकर किया है. इसी के साथ शिवहर का नगरीय क्षेत्र सीसीटीवी के कैमरा के जद में हो गया है.यह बिहार का पहला जिला होगा. जिसका नगरीय क्षेत्र सीसीटीबी कैमरा के निगहबानी में होगा. इससे संदिग्ध व अवांछित व्यक्तिों पर तुरंत कारवाई सुनिश्चित की जा सकेगी.
नक्सली या अपराधी पर प्रशासन की चौकस नजर रहेगी. इससे यातायात नियंत्रण व अपराध नियंत्रण में प्रशासन को सहायता मिलेगी. सीसीटीवी कैमरा के मॉनीटरिंग के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. डीएम कक्ष में भी 40 इंज का टीवी लगाया गया है. जिससे मानीटरिंग की जायेगी
. डीएम ने बताया कि स्थानीय सांसद रमा देवी द्वारा इसके लिए सांसद ऐच्छिक कोष से 30 लाख रूपया दिया गया है. कहा कि शिवहर नगरीय क्षेत्र में 35 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. कैमरा समाहरणालय, गेट, सिविल कोर्ट गेट, अनुमंडल चौक, बार काउंसिल, समाहर्ता आवास, सदर अस्पताल, जीरो माइल चौक, पिपराही मोड़, सब्जी बाजार, रजिस्ट्री चौक, लक्ष्मीपुल के पास रसीदपुर, जेल परिसर, राजा स्वीटस कार्नर, बैंक मोड़,फतहपुर पुल,
नबाव उच्च विद्यालय समेत 35 महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर लगाया गया है. डीएम ने कहा कि कैमरा वायरलेस सिस्टम से संचालित है. यह आइपी मेगापिक्सल नाइट विजन कैमरा है. पूरे नगरीय क्षेत्र में 10 टावर लगाये गयेे हैं.एचडी इस कैमरे से सुई भी छोटी वस्तु देखी जा सकती है. मौके पर वरीय उपसमहर्ता अनिल कुमार दास, एसडीपीओ प्रीतिश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र किशोर मिश्र,लोजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अजव लाल चौधरी, भाजपा नेता डॉ रामबहादूर गुप्ता समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें