13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी व एसटीएफ के निगरानी में होगा मतदान

डीएम व एसपी ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान डीएम राजकुमार ने कहा कि डुमरी कटसरी प्रखंड के 6 मई को सुबह सात बजे से 3 बजे तक मतदान होगा.मतदान कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रशासनिक चौकसी में होगा. प्रशासन की नजर चप्पे चप्पे पर […]

डीएम व एसपी ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान डीएम राजकुमार ने कहा कि डुमरी कटसरी प्रखंड के 6 मई को सुबह सात बजे से 3 बजे तक मतदान होगा.मतदान कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रशासनिक चौकसी में होगा. प्रशासन की नजर चप्पे चप्पे पर रहेगी.
कहा कि मतदान को लेकर 111 मतदान केंद्र बनाये गये है. जिसमें एक सहायक मतदान केंद्र है. मतदान को शांतिपूर्ण सुनिश्चित कराने के लिए प्रखंड क्षेत्र को दो सुपर जोन,4 जोन, 8 सेक्टर में बांटा गया है. वही 35 पीसीसीपी टीम को लगाया गया है. जबकि चार को रिजर्व में रखा गया है.
कहा कि प्रखंड के सभी बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. बूथों में 69 नक्सल व 69 संवेदनशील है. कहा कि कुल 55785 मतदाता इस चुनाव में इस प्रखंड से मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनके द्वारा चुनाव में किस्मत आजमा रहे कुल 525 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया जायेगा.
एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने मौके पर कहा कि डुमरी कटसरी के सभी बूथों पर एसटीएफ व एसएसबी के जवान लगाये गये हैं. कहा कि नक्सल बूथों पर विशेष चौकसी रहेगी. नक्सल बूथों पर एक आठ के हिसाब से अर्द्धसैनिक बल लगाया गया है. उन्होंने कहा कि मतदान के बाद प्रत्याशी या समर्थक आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करेंगे तो उनपर पुलिस की कार्रवाई तय है.
कहा कि चुनावी रंजिश में लोग विवाद को बढ़ावा नहीं दें. बल्कि चुनाव परिणाम की धैर्य के साथ प्रतीक्षा करें. वही परिणाम को सहजता से स्वीकार कर शांति कायम रखें. मौके पर एसडीओ लालबाबू सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी गिरीजेश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार, डीपीआरओ वैसुर रहमान अंसारी समेत कई मौजूद थे.
सुगिया कटसरी में मारपीट व फायरिंग, आधा दर्जन से अधिक घायल: शिवहर. नगर थाना क्षेत्र के सुगिया कटसरी गांव में चुनावी रंजिश को लेकर मुखिया समर्थक दो गुटों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. जिसमें लाठी डंडा से हुई मारपीट में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.
घायल सुगिया कटसरी निवासी मो अखलाक,मो. आमीर आलम,मो सद्दाम, अनवारूल हक, अकवर अली, साफीना खातुन,मो जावेद का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने कहा कि प्रथम पीड़ित पक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसपी ने बताया कि तृतीय चरण मतदान संपन्न होने के बाद बुधवार को मुखिया प्रत्याशी रौशन जहां के पति अफताब आलम उर्फ छोटे के समर्थकों ने सुगिया कटसरी बाजार पर अनधिकृत रूप से जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोगों ने एक अन्य पांच सात लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया है.
इस दौरान फायरिंग भी की गयी है. पुलिस ने तीन खोखा भी बरामद किया है. बताते चले कि घटना की सूचना पर एसपी डीएसपी प्रीतिश कुमार व थानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार महतो ने घटना स्थल का जायजा लिया है. पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है. समाचार प्रेषण तक स्थिति तनाव पूर्ण व पुलिस के नियंत्रण में थी. मालूम हो कि घायल सभी मुखिया प्रत्याशी इंजीनियर इमामुद्दीन के समर्थक बताये जाते हैं. वे विधान सभा चुनाव भी बसपा प्रत्याशी के रूप से लड़े थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें