17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरनहिया मठ के महंत की हत्या

शिवहर/पुरनहिया : अखिल भारतीय साधु समाज के प्रदेश अध्यक्ष सह पुरनहिया मठ के महंत बृजनारायण दास की गुरुवार को सुबह अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपाचे बाइक से आये तीन अपराधियों ने कमरे में घुसकर ताबड़तोड़ छह गोलियां मारी और मौके से फरार हो गये. घायल महंत ने इलाज के लिये सीतामढ़ी ले […]

शिवहर/पुरनहिया : अखिल भारतीय साधु समाज के प्रदेश अध्यक्ष सह पुरनहिया मठ के महंत बृजनारायण दास की गुरुवार को सुबह अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपाचे बाइक से आये तीन अपराधियों ने कमरे में घुसकर ताबड़तोड़ छह गोलियां मारी और मौके से फरार हो गये. घायल महंत ने इलाज के लिये सीतामढ़ी ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया.

महंत पूर्व केंद्रीय मंत्री व सपा के वरीय नेता रघुनाथ झा के करीबी समर्थक थे. घटना से जिले में सनसनी फैल गयी है. सूचना मिलने पर एसपी ने मौके का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार, सुबह छह बजे महंथ मठ परिसर के

पुरनहिया मठ के
अपने कमरे में व्यायाम कर रहे थे. इसी बीच एक अपाचे पर सवार तीन अपराधी मुख्य गेट पर बाइक लगाकर मठ के अंदर पहुंच गये. पुजारी साजन दूबे से महंथ के बारे में जानकारी लेकर उनके कमरे में पहुंचे. कुछ देर रुकने के बाद उनके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. महंथ व परिसर में मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले अपराधी फरार हो गये.
महंथ फर्श पर गिरकर छटपटाने लगे. उन्हें छह गोली लगी. इसके बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. सभी भागते हुए कमरे में पहुंचे. महंथ को उनके भतीजा दिनेश पाठक, शिष्य प्रभु शरण दास व ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सीतामढ़ी ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सदर अस्पताल सीतामढ़ी में शव का पोस्टमार्टम कराया. उसके बाद शव को मठ परिसर में लाया गया, जहां अंतिम दर्शन करनेवालों का तांता लगा रहा.
िवरोध में सड़क जाम
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बसंतपट्टी चौक, पुरनहिया मुख्य पथ को जाम कर दिया. थाना के सामने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इससे मुख्य पथ पर करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा. ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सूचना पर एसडीपीओ प्रीतिश कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया व लोगों को न्याय का भरोसा दिलाया. तब जाकर लोग शांत हुए. बाद में पूर्व विधायक अजित कुमार झा मठ के पास धरना पर बैठ गये.
सरकार ने उपलब्ध कराया था अंगरक्षक
बताया जाता है कि महंथ को सरकारी अंगरक्षक भी उपलब्ध कराया गया था, लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद हटा लिया गया था. महंथ का भतीजा रविंद्र पाठक बसंतपट्टी पंचायत से मुखिया चुनाव लड़ रहा है.
कोट—
प्रथमदृष्टया घटना का कारण चुनावी रंजिश लगता है. मामले के खुलासे के लिये एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गयी है. कांड का वैज्ञानिक विश्लेषण किया जा रहा है. अपराधी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
प्रकाश नाथ मिश्र, एसपी शिवहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें