9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलीथिन में रह रहे अग्निपीड़ित

उदासीनता. सांसद की अनुशंसा पर अब तक नहीं लगा चापाकल गांव में जगह-जगह अब भी दिख रहा तबाही का मंजर रून्नीसैदपुर : प्रखंड की बरहेता पंचायत के मौना गांव के अग्निपीड़ित दो सप्ताह बाद भी खुले आसमान में रहने को विवश हैं. अगलगी का खौफनाक मंजर गांव में अब भी कायम है. पीड़ितों के समक्ष […]

उदासीनता. सांसद की अनुशंसा पर अब तक नहीं लगा चापाकल

गांव में जगह-जगह अब भी दिख रहा तबाही का मंजर
रून्नीसैदपुर : प्रखंड की बरहेता पंचायत के मौना गांव के अग्निपीड़ित दो सप्ताह बाद भी खुले आसमान में रहने को विवश हैं. अगलगी का खौफनाक मंजर गांव में अब भी कायम है. पीड़ितों के समक्ष सबसे बड़ी समस्या भोजन की है. बता दें कि छह अप्रैल की दोपहर अगलगी में 103 लोगों का घर जलने के साथ हीं झुलस कर दो की मौत हो गयी थी.
कोई सुध लेने वाला नहीं
सरकार की ओर से दोनों मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख के चेक तो अन्य पीड़ितों को नगद 98-98 सौ व एक-एक पॉलीथिन सीट दिया गया था. उसके बाद से पीड़ितों का सुध लेने वाला कोई नहीं रहा. घर बनाने में असमर्थ अग्निपीड़ित अब तक जिला प्रशासन से सहयोग की उम्मीद लिये बैठे हैं.
दो सप्ताह में फट गयी पॉलीथिन
पीड़ित कलीम अहमद, अब्दुल बारिक, मोइनुल हक, अली हसन, मो जमीर, मो इरशाद, अजमेरी खातून, नाजनी खातून व राजदा खातून समेत अन्य ने बताया कि प्रशासन की ओर से मिली पोलीथीन दो सप्ताह के अंदर हीं फट गयी. खुले बाजार से पोलीथीन सीट खरीद कर पूरे परिवार के साथ रहना पड़ रहा है. धूप में बच्चों को काफी परेशानी होती है. मो आलम हुसैन ने बताया कि 18 अप्रैल की शाम आयी आंधी में उनका अन्य लोगों की पोलीथीन बरबाद हो गयी. तेज हवा के चलते जले घरों का राख उड़ने से परेशानी झेलनी पड़ती है.
रिश्तेदारों के यहां शरण
मो आलम ने बताया कि घटना के दिन डीएम द्वारा इंदिरा आवास योजना का लाभ दिलाने की बात कही गयी थी. आवास की उम्मीद में धूप, धूल व वर्षा झेल रहे हैं. कुछ अग्निपीड़ित पड़ोसी के यहां तो कुछ रिश्तेदारों के यहां शरण लिये हुए हैं.
अब्दुल बारिक की माने तो पेयजल की गंभीर समस्या है. पीएचइडी की ओर से तीन चापाकल गाड़े गये हैं.
सांसद कोष से चापाकल नहीं
अग्निपीड़ितों ने बताया कि उनलोगों का जायजा लेने के बाद सांसद रामकुमार शर्मा ने गांव में एक साथ सात चापाकल लगवाने की बात कही थी. सांसद का वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है. सांसद श्री शर्मा ने विद्युत तार बदलने के लिए विभागीय कार्यपालक अभियंता को पत्र भी भेजा था, पर तार भी नहीं बदला जा सका.
अगलगी में हजारों की संपत्ति राख: बोखड़ा . प्रखंड के बोखड़ा गांव के वार्ड संख्या-11 में मंगलवार को अगलगी की घटना में भोला यादव का ईंट व फूस का घर राख हो गया. घर में रखा अनाज, बरतन, कपड़ा समेत अन्य सामान बरबाद हो गया. दो भैंस भी झुलस गयी.
सरकारी पशु चिकित्सक के नहीं रहने से निजी तौर पर मवेशी का इलाज कराया जा रहा है. सीओ भाग्य नारायण राम ने बताया कि अगलगी की सूचना मिली है, जांच करने के बाद मुआवजे की कार्रवाई की जायेगी.
तेज आंधी से झोंपड़ी ध्वस्त: बेलसंड . प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव निवासी सोगारथ दास की आवासीय झोंपड़ी सोमवार की रात आयी तेज आंधी में ध्वस्त हो गयी. पंचायत प्रत्याशी पति ब्रह्मानंद सिंह ने उचित मुआवजा की मांग की है. वहीं प्रखंड के जयनगर निवासी बेचन मुखिया के फूस के घर का छप्पड़ भी आंधी में उड़ गयी. दोनों प्रभावितों की ओर से सीओ को आवेदन दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें