10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल-पल की सूचनायें संग्रहित करें चौकीदार : एसपी

शिवहर : स्थानीय पुलिस लाईन में पुलिस कप्तान प्रकाश नाथ मिश्र के अध्यक्षता में चौकीदारों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें पंचायत चुनाव को लेकर पल पल की सूचनाएं संग्रहित करने का निर्देश चौकीदारों को दिया गया. बैठक में एसपी ने चौकीदारों को सूचना तंत्र मजबूत रखने का निर्देश दिया. कहा कि पूर्ण शराब […]

शिवहर : स्थानीय पुलिस लाईन में पुलिस कप्तान प्रकाश नाथ मिश्र के अध्यक्षता में चौकीदारों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें पंचायत चुनाव को लेकर पल पल की सूचनाएं संग्रहित करने का निर्देश चौकीदारों को दिया गया. बैठक में एसपी ने चौकीदारों को सूचना तंत्र मजबूत रखने का निर्देश दिया.

कहा कि पूर्ण शराब बंदी को लेकर भी विशेष चौकस रहने की जरूरत है. एसपी ने मौजूद चौकीदार व पुलिसकर्मी को शराब से दुष्प्रभाव की जानकारी दी.वही शराब नहीं पीने व दूसरें को भी शराब नहीं पीने देने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलायी. एसपी ने अवैध शराब बेचने वालों व करोवारी पर भी चौकस नजर रखने का निर्देश दिया है. कहा कि शराब बंदी की सफलता साझा प्रयास से संभव है. उन्होने लोगों से सहयोग की अपील किया है.

पुलिस कप्तान ने पंचायत चुनाव को लेकर असमाजिक तत्वों व अपराधियों को चिंहित करने का निर्देश दिया है. मौके पर एसडीपीओ प्रीतिश कुमार, थानाध्यक्ष विरेंद्र प्रसाद महतो, सार्जेंट गणेश राम समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें