17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजन में गड़बड़ी का मामला पहुंचा प्राधिकार

पुपरी : नानपुर प्रखंड में प्रखंड स्तर से गत दिन शिक्षकों का नियोजन किया गया था. नियोजन में कथित तौर पर अनियमितता बरते जाने का मामला सामने आया है. गड़बड़ी से अपीलीय प्राधिकार, जिला शिक्षक नियोजन को अवगत कराया गया है. गड़बड़ी के लिए मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के सचिव सह बीडीओ […]

पुपरी : नानपुर प्रखंड में प्रखंड स्तर से गत दिन शिक्षकों का नियोजन किया गया था. नियोजन में कथित तौर पर अनियमितता बरते जाने का मामला सामने आया है. गड़बड़ी से अपीलीय प्राधिकार, जिला शिक्षक नियोजन को अवगत कराया गया है. गड़बड़ी के लिए मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के सचिव सह बीडीओ को दोषी बताया गया है.

क्या है पूरा मामला. प्रखंड के झझिहट गांव निवासी व अभ्यर्थी मो मोफिद आलम ने अपीलीय प्राधिकार से शिकायत की है कि अति पिछड़ा कोटि पुरुष प्रशिक्षित के जगह पर अप्रशिक्षित अभ्यर्थी का नियोजन कर दिया गया है. बताया है कि वह उर्दू टीइटी परीक्षा उत्तीर्ण है. इसी आधार पर नियोजन के लिए प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के यहां आवेदन किया था. शिविर लगा कर नियोजन किया जाना था. शिविर के पूर्व हीं प्रतिनियुक्त शिक्षक सुभाष राउत द्वारा उससे मोटी रकम की मांग की गयी. उसने रिश्वत देने से साफ तौर पर इनकार कर दिया.
मोफिद की माने तो पैसा नहीं देने के कारण हीं नियोजन के लिए उपयुक्त होने के बावजूद उसका नियोजन नहीं किया गया. उसके स्थान पर अप्रशिक्षित अभ्यर्थी मेहनाज असरफ का नियोजन कर दिया गया. प्राधिकार को बताया है कि नियोजन के दौरान वह पूरे दिन भर शिविर में मौजूद रहा. नियोजन इकाई द्वारा अति पिछड़ा कोटि में पद रिक्त नहीं होने की सूचना प्रकाशित कर दी गयी थी. बावजूद अवैध ढ़ंग से मध्य विद्यालय, सिरसी के लिए नियोजन कर दिया गया. उसने प्राधिकार से मेहनाज का नियोजन रद्द करने व उसे न्याय दिलाने की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें