15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरी हत्या मामले में दो गिरफ्तार

शिवहर : शहर संतोषी मेला देखने जाने के दौरान अपहृत तरियानी थाना क्षेत्र के सरबरपुर निवासी बतहु राम की पुत्री की हत्या मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है. एसपी स्वपनाजी मेश्राम ने प्रेसवार्ता में कहा कि विगत दो दिसंबर को किशोरी का अपहरण मेला देखने जाने के क्रम में कर लिया था. […]

शिवहर : शहर संतोषी मेला देखने जाने के दौरान अपहृत तरियानी थाना क्षेत्र के सरबरपुर निवासी बतहु राम की पुत्री की हत्या मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है. एसपी स्वपनाजी मेश्राम ने प्रेसवार्ता में कहा कि विगत दो दिसंबर को किशोरी का अपहरण मेला देखने जाने के क्रम में कर लिया था. उसके बाद अपराधियों ने दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर शव को सुमहुति बाजार के समीप पोखर में फेंक दिया था.
उल्लेखनीय है कि उक्त शव को 11 नवंबर को बरामद किया गया था. पुलिस ने इस मामले में सुमहुति निवासी विगु कुमार व अमरनाथ कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वही चार आरोपी की तलाश जारी है. एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की बात सामने आ रही है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीपूरी बात सामने आ सकेगी. मालूम हो कि घटना के बाबत मृतक की मां बच्ची देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें किशोरी महतो व उसके परिजन को आरोपित किया गया है. जो फिलहाल फरार है.
एसपी ने बताया कि पुलिस अनुसंधान में गिरफ्तार दोनों अपराधी के संलिप्तता की बात सामने आयी है. मामले की छानबीन अभी जारी है. मौके पर एसडीपीओ प्रीतिश कुमार, तरियानी थानाध्यक्ष अनुरुद्ध प्रसाद , अनि अशोक कुमार सिंह समेत कई मौजूद थे. गौरतलब है कि पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्लानिंग के तहत काम शुरू कर दिया है. जिससे अपराधियों में हड़कंप है.
आरोपी गिरफ्तार
जिले के तरियानी थाना पुलिस ने अपने भाभी के साथ दुष्कर्म के प्रयास मामले में आरोपी हिरौता निवासी उमेश साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें