12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कानून व्यवस्था चरमराई : सांसद

शिवहर : स्थानीय सांसद रमा देवी ने कहा कि गिरती कानून व्यवस्था जंगलराज 2 की पहचान है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के कार्यकाल को लोग देख चूके हैं. आज के सूबे के उप मुख्यमंत्री की बात किसी से छिपी नहीं है. इस सरकार में व्यवसायी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने शिवहर में […]

शिवहर : स्थानीय सांसद रमा देवी ने कहा कि गिरती कानून व्यवस्था जंगलराज 2 की पहचान है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के कार्यकाल को लोग देख चूके हैं. आज के सूबे के उप मुख्यमंत्री की बात किसी से छिपी नहीं है.

इस सरकार में व्यवसायी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने शिवहर में सुपरवाइजर की हत्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि डीएम से बात हुई है. नये एसपी के आने के बाद उनसे भी बात करुंगी. मृतक के परिजन को न्याय मिलना चाहिए.

उन्होंने शिवहर पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि विगत 29 अगस्त को रसीदपुर गांव से भगवान साह का बच्चा अपहृत है. इस मामले में रामलीला पार्टी चलाने वाले पूर्वी चंपारण के छतौना निवासी रामजीनिस महतो के संलिप्तता की बात सामने आयी है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज अपने फर्ज का इतिश्री कर लिया.
अपहृत 11 वर्षीय शिवम कुमार की बरामदगी के लिए पुलिस कुछ नहीं कर सकी है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र किशोर मिश्र, लोजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, शिवशंकर गुप्ता, डॉ रामबहादुर गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, समेत कई मौजूद थे.
इधर स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में स्वॉयल हेल्थ कार्ड स्कीम समारोह का आयोजन किया गया.
जिसका उद्घाटन सांसद रमा देवी ने दीप प्रज्वलित करके किया. इस दौरान किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. मौके पर सांसद ने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड कृषकवार मिट्टी में विद्यमान पोषक तत्वों के बारे में जानकारी व उसके अनुसार प्रयोग किये जाने वाले उर्वरकों के बारे में जानकारी उपलब्ध रहेगी.
जिससे उर्वरकों के संतुलित प्रयोग करने व कृषि उत्पादन बढ़ाने में सहायता मिलेगी. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया है. इससे किसानों को फसल की उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी. मौके पर समन्वयक रेआज अहमद, वैज्ञानिक साजिद हुसैन, टीपी महतो समेत कई मौजूद थे.
पुरनहिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के बसंतपट्टी पंचायत में अंतरराष्ट्रीय मृदा दिवस के अवसर पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 31 किसानों को कार्ड दिया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ मो. रइसुद्दीन ने किया. मौके पर बीएओ अशोक कुमार, समन्वयक ज्ञानेश कुमार मिश्र समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel