शिवहर : भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेदकर की 60 पुण्यतिथि समारोह राजकीय मध्य विद्यालय शिवहर में रविवार को मनाया जायेगा.
उसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अंबेदकर विचार मंच के संयोजक नथूनी चौधरी मूर्तिकार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम राजकुमार करेंगे.जबकि विशिष्ट अतिथि एडीएम मनन राम व एसडीओ लालबाबू सिंह होंगे.
