12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज आयेंगे डॉ रघुवंश प्रसाद

बैरगनिया : भारत-नेपाल मैत्री संघ की बैठक शुक्रवार को स्थानीय राज होटल के सभागार में भाई ओमप्रकाश की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि शनिवार को बैरगनिया में ‘भारत-नेपाल मैत्री एवं मधेश आंदोलन हमारी भूमिका’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह […]

बैरगनिया : भारत-नेपाल मैत्री संघ की बैठक शुक्रवार को स्थानीय राज होटल के सभागार में भाई ओमप्रकाश की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि शनिवार को बैरगनिया में ‘भारत-नेपाल मैत्री एवं मधेश आंदोलन हमारी भूमिका’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, सुशासन मंच के संयोजक नागेंद्र प्रसाद सिंह समेत कई लोग शिरकत करेंगे.

मौके पर नेपाल के विश्वनाथ पटेल, राजनारायण रंजन, बाबूलाल साह, शेख जमशैद, अनिल कुमार सिंह, जमील अख्तर, राम जन्म पंडित के अलावा बैरगनिया के मिनहाजुल अंसारी, राजद नेता रामाकांत राय, प्रो राजकुमार सिंह, सुरेश यादव, मनोज राय, अब्दुल रशीद समेत कई लोग उपस्थित थे.

और तेज होगा आंदोलन

सोनबरसा : संघीय समाजवादी फोरम के अध्यक्ष अशोक यादव, समलोपा के युवा अध्यक्ष मनीष मिश्रा, जिलाध्यक्ष कौशल यादव व केंद्रीय सदस्य राम प्रवेश बैठा के साथ हीं किशनदेव यादव ने कहा है कि सरकार मांगे नहीं मानी तो आंदोलन और तेज किया जायेगा.

नेपाल के सर्लाही जिला के मलंगवा शहर स्थित कृषि भवन के सभागार में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नेताओं ने उक्त बातें कही. कहा, मधेशी समुदाय के लोग अपनी मांगों को लेकर नवलपुर में शांति से आंदोलन कर रहे थे. इसी बीच पुलिस फायरिंग से एक महिला की मौत होने के साथ हीं 28 लोग जख्मी हो गये थे. जख्मी में सलेमपुर के मनोहर राय, मलंगवा के नागेंद्र यादव, पिपरिया के गुड्डू यादव, ईश्वरपुर के मनोज महतो, सदरदीन के पप्पू महतो, धनबहरा के सुरेश प्रसाद साह समेत अन्य शामिल हैं.

बताया कि चार जख्मी की चिकित्सा सीतामढ़ी में चल रही है. नेताओं ने सर्लाही के डीएम व एसपी को जिला छोड़ देने की धमकी दी. फायरिंग में मौत की शिकार बनी महिला को शहीद घोषित करने व उसके परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग की गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel