पुपरी : थाना क्षेत्र के खरका एवं शाहपुर गांव में बुधवार को अलग-अलग बाइक दुर्घटना में महिला समेत दो लोग जख्मी हो गये. जख्मी राम प्रकाश झा एवं तोफा खातून को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है.
पुपरी. थाना क्षेत्र के झझिहट गांव में मंगलवार को आपसी विवाद में एक व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी बेचन पासवान को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है.
