21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक की डिक्की से छह लाख की चोरी

शिवहरः स्थानीय विधायक के भाई मो जावेद के सहयोगी की बाइक की डिक्की से अज्ञात चोरों ने 5.96 लाख रुपये चोरी कर लिया. विधायक ने बताया कि जितेंद्र कुमार भारतीय स्टेट बैंक में उक्त रुपये जमा कराने गया था. बैंक के कैशियर ने एक बजे पैसा लेने की बात कह कर उसे लौटा दिया. गैस […]

शिवहरः स्थानीय विधायक के भाई मो जावेद के सहयोगी की बाइक की डिक्की से अज्ञात चोरों ने 5.96 लाख रुपये चोरी कर लिया. विधायक ने बताया कि जितेंद्र कुमार भारतीय स्टेट बैंक में उक्त रुपये जमा कराने गया था. बैंक के कैशियर ने एक बजे पैसा लेने की बात कह कर उसे लौटा दिया. गैस एजेंसी के कार्यालय के पास बाइक लगा कर सामान लेने अंदर गया, इसी बीच चोरों ने बाइक की डिक्की से उक्त रुपये चोरी कर लिया. विधायक ने बताया कि जावेद असम में व्यवसाय करता है, उसी को पैसे की जरूरत थी.

जख्मी कर रुपये व चेन छीनी

पुपरीः नानपुर थाना क्षेत्र के बुधनगरा गांव में गुरुवार की शाम रंगदारी नहीं देने पर एक युवक को मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया तथा नगद, साइकिल, वस्त्र व चेन छीन लिया. गंभीर रुप से जख्मी सुरेंद्र झा के पुत्र अजय कुमार झा को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है.

पुपरी पुलिस ने जख्मी युवक का बयान दर्ज किया है, जिसमें गांव के मुकेश प्रसाद सिंह समेत अन्य को आरोपित किया गया है. जख्मी ने बताया कि वह गांव के हीं बबलू सिंह के घर से भोज खाकर लौट रहा था, इसी बीच उक्त लोगों ने रिवाल्वर के बट व चाकू से मार कर छिनतई को अंजाम दिया.

मोबाइल दुकान में चोरी

पुपरीः नगर के सिनेमा हॉल परिसर स्थित मोबाइल प्लाजा दुकान का ताला काट कर अज्ञात चोरों ने हजारों मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की. दुकान मालिक नानपुर निवासी फिरोज आलम ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें