21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व प्रकाशित मतदाता सूची त्रुटिपूर्ण

शिहवरः जिले में वर्ष 2014 के अहर्ता तिथि के अंतर्गत प्रकाशित मतदाता सूची में नाम व फोटो में गड़बड़ी ही गड़बड़ी देखी जा रही है. फलकहां बूथ संख्या 133 के गृह संख्या 176 क्रम संख्या 1041, 43 व 45 में रूबी देवी पति भरत कुमार पटेल का नाम तीन जगह अंकित है. सूची पर सभी […]

शिहवरः जिले में वर्ष 2014 के अहर्ता तिथि के अंतर्गत प्रकाशित मतदाता सूची में नाम व फोटो में गड़बड़ी ही गड़बड़ी देखी जा रही है. फलकहां बूथ संख्या 133 के गृह संख्या 176 क्रम संख्या 1041, 43 व 45 में रूबी देवी पति भरत कुमार पटेल का नाम तीन जगह अंकित है. सूची पर सभी क्रम संख्या के साथ एक-एक इपिक नंबर भी अंकित है. यानी एक ही व्यक्ति के नाम से तीन इपिक नंबर जारी किया गया है.

वहीं शत्रुघ्न राय पिता रमेश पटेल का भी नाम सूची में तीन स्थानों पर अंकित है. साथ ही तीनों क्रम संख्या से अलग- अलग पहचान कार्ड का नंबर अंकित है. उक्त व्यक्ति का नाम गृह संख्या 176 में क्रम संख्या 1037, 1042 व 1044 में अंकित है. तीनों क्रम संख्या से अलग-अलग इपिक का नाम अंकित है. वहीं ओम प्रकाश पटेल पिता फुदनी राय का नाम क्रम संख्या 886 व रमानंद राय पिता परीक्षण राय का नाम क्रम संख्या 339 पर अंकित है. उक्त मतदाता द्वारा एनआर भी एक वर्ष पूर्व कटाया गया था. बावजूद उन्हें पहचान पत्र आज तक प्राप्त नहीं हो सका है.

बूथ संख्या 133 के बीएलओ मो हासिम ने बताया कि उनके द्वारा सारी प्रक्रिया विधि सम्मत पूरी की गयी. मतदाता का फोटो व प्रपत्र भी जमा किया गया इसके बाद भी सूची में त्रुटि है. पुन: सुधार कर प्रपत्र भरने व फोटो उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है. ताकि सूची को त्रुटि विहीन व शत प्रतिशत फोटो आच्छादित किया जा सके. मतदाता पुनर्निरीक्षण कार्य के नोडल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता ज्योति कुमार ने बताया कि पूरी संजीदगी से कार्य कराया जा रहा है. इस बार त्रुटि नहीं रहे इसका ख्याल रखा जायेगा. इधर, विभागीय सूत्रों का कहना है कि कंप्यूटर की तकनीकी गड़बड़ी के कारण कुछ समस्याएं सामने आयी है. इस प्रकार के त्रुटि को दूर किया जा रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel