शिवहर : स्थायी नौकरी की मांग को लेकर गुरुवार को समाहरणालय चौक स्थित को-ऑपरेटिव बैंक की शिवहर शाखा में अनुबंध पर कार्य कर रहे मनोज कुमार नामक स्वीपर के आत्मदाह करने के प्रयास से अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया.
आत्मदाह के साथ-साथ सभी दस्तावेज जलाने का प्रयास कर रहे मनोज के उग्र रूप को देख कर पुलिस को सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष अनिरूद्ध प्रसाद ने बैंक पहुंच कर काफी समझदारी से मनोज को समझा कर अपने वश में किया.
शरीर पर पेट्रोल डाल दी धमकी
अनुबंध पर स्वीपर के पद पर कार्य कर रहे मनोज ने बैंक के सभी कागजात को एक जगह एकत्रित कर अपने शरीर पर पेट्रोल डाल लिया. इसके बाद वह आत्मदाह करने के साथ-साथ सरकारी दस्तावेज को भी जलाने की धमकी देने लगा. जिससे बैंक में भय का माहौल व्याप्त हो गया. इसकी सूचना मिलने पर शाखा प्रबंधक केके सिंह व थानाध्यक्ष अनिरूद्ध प्रसाद बैंक पहुंचे. किसी तरह मनोज को समझा कर बैंक से बाहर बुलाया गया. बाहर आने के बाद मनोज को थानाध्यक्ष ने अपनी हिरासत में ले लिया.
