बैरगनिया : नगर के बाबा लाल दास मठ परिसर में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा नवरात्र के मौके पर उपवास करने वाले श्रद्धालुओं को फलाहार कराया गया. मौके पर विहिप के जिला मंत्री संतोष कुमार देशमुख ने कहा कि इस कार्यक्रम से हिन्दू समाज जागरूक होगा व भेदभाव समाप्त होगा.
सात अक्तूबर नवमी तिथि को 108 कन्याओं का पूजन व भोजन कार्यक्रम का आयोजन नगर के माई स्थान व डूमररवाना में कराया जायगा. मौके पर विहिप के नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक ओमप्रकाश साहू, रितेश रंजन, धीरज कुमार, रुद्रा, नवनीत गोलू, सर्वजीत कुमार पूर्वे, भरत चौधरी, दुर्गा जायसवाल समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.