13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पट खुलते ही मां के दरबार में उमड़े श्रद्धालु

शिवहर : शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि शनिवार को देवी मां दुर्गा का पट खुलते ही शहर से लेकर पूरे जिले के पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह से ही ध्वनि विस्तारक यंत्र से नगर समेत आसपास के इलाकों में बजते मां (मैं परदेसी हूं पहली बार आया हूं, दर्शन करने […]

शिवहर : शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि शनिवार को देवी मां दुर्गा का पट खुलते ही शहर से लेकर पूरे जिले के पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

अहले सुबह से ही ध्वनि विस्तारक यंत्र से नगर समेत आसपास के इलाकों में बजते मां (मैं परदेसी हूं पहली बार आया हूं, दर्शन करने मइया के दरबार आया हूं,मेरे रोम रोम में बसी है मां) आदि के गीतों से पूरे वातावरण में भक्तिमय माहौल कायम रहा. विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा-अर्चना की गयी. महाआरती के बाद मां के दरबार में (प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी) के गीतों पर श्रद्धालुओं को झूमते देखा गया.
जाम को हटाकर आवागमन सुलभ करती दिखी पुलिस : शिवहर. नवरात्र के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था एवं जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में नगर थाना पुलिस द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बलों को तैनाती की गयी है. इस दौरान तैनात किये गये पुलिस को अपने कार्यों में सक्रिय देखा गया. नवरात्रि के त्योहार को लेकर शहर में आये दिन लोगों की भीड़ और ग्रामीण क्षेत्रों से शहर में आने वाले छोटे-बड़े वाहनों से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
जिसके कारण सिनेमा हॉल रोड, रजिस्ट्री चौक, ब्रह्मस्थान चौक से मुरारी चौक व गुदरी बाजार मोड़, गांधी चौक एवं थाना रोड व राजस्थान चौक से पेट्रोल पंप तथा जीरोमाइल चौक तक जाम की समस्या से आम लोग परेशान हो जा रहे हैं. किसी को पूजन सामग्री खरीदने, तो कई श्रद्धालु दुर्गा मां के दर्शन करने व आरती में शामिल होने के लिए पूजा पंडाल की ओर जा रहा है. ऐसे में जाम से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि लोगों की इस समस्याओं को देख पुलिस को अपनी भूमिका निभाते हुए जाम को हटाते देखा गया.
माता के भव्य स्वरूप का दर्शन कर भाव-विभोर रहे श्रद्धालु : शिवहर. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के सप्तम स्वरूप में कालरात्रि माता की पूजा अर्चना की. माता का पट खुलने के बाद दुर्गा मां के भव्य स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक लगा, लेकिन माता सदैव अपने भक्तों को शुभ फल ही देती हैं. इसी कारण से माता का दूसरा नाम शुभंकरी भी कहा जाता है. शनिवार को सुबह से ही विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा-अर्चना की.
परिवार की खुशहाली के लिए मन्नत मांगी. घंटों की ध्वनि, शंखनाद और माता के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा. हालांकि रविवार के दिन माता महागौरी की पूजन कर अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. अष्टमी पूजन करने वाले श्रद्धालु कन्याओं का पूजन कर व्रत खोलेंगे, जबकि सोमवार को माता सिद्धिदात्री का नवमीं पूजन किया जाएगा. नवमीं पूजन करने वाले कन्याओं का पूजन कर नवरात्र व्रत का समापन करेंगे. साथ ही मंगलवार को दसवीं तिथि के अनुसार श्रद्धालु विजयादशमी का त्योहार धूमधाम से मनाएंगे. जिसकी तैयारी विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा किया जा रहा है.
मंदिर में पूजन कर हुआ नवपत्रिका का प्रवेश : शिवहर.
शनिवार को सुबह से ही महा सप्तमी के अवसर पर पूरे जिले में वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ विभिन्न पूजा पंडालों व मंदिरों में नवपत्रिका का प्रवेश कराया गया. इस दौरान राजलक्ष्मी ग्रुप के निदेशक देवव्रत नंदन सिंह उर्फ सोनू बाबू के आवास स्थित विंध्याचल देवी मां के मंदिर में शुक्रवार को बेल निमंत्रण के बाद शनिवार को विद्वान आचार्यों के द्वारा मंदिर में नवपत्रिका का प्रवेश कराया गया. जिसके बाद मंदिर में दुर्गा सप्तशती के पाठ के बीच कई श्रद्धालुओं ने संकीर्तन कर मां दुर्गा के सातवें स्वरुप मां कालरात्रि की पूजा की. संकीर्तन कर पूजा-अर्चना की. इधर बहुआरा गांव में भी मां दुर्गा के सातवे स्वरूप की पूजा धूमधाम के साथ की गयी.
पुपरी. शारदीय नवरात्र पूजा के सातवें दिन शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के पूजा समितियों की ओर से बेल तोड़ने की प्रक्रिया पूरी की गयी. इस क्रम में नगर स्थित स्टेशन परिसर स्थित श्री दूर्गा पूजा समिति, साकेतवासी बाबा नथुनी दास कुटी हनुमान बाग परिसर से कुंवारी कन्याओं द्वारा बैंड- बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गयी. बताया गया कि इसमें क्रमश: 21 व 15 सौ कन्याएं शामिल हुई. शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु विभिन्न मार्गों से होते निर्धारित स्थान पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बेल उतारा गया.
इस दौरान मां के जयेकार से आसपास का वातावरण गुंजायमान हो उठा. शोभायात्रा में शामिल कन्याओं की जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. शोभायात्रा में पूजा समिति के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि व पुलिस प्रशासन शामिल थे. पूजा स्थलों पर पहुंचने के बाद विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मां का पट खोला गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel