23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अहिंसा का पालन गांधीजी का रहा आदर्श

शिवहर : गांधी जयंती के अवसर पर गांधी नगर भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर डीएम अवनीश कुमार सिंह, एसपी संतोष कुमार व एसडीओ आफाक अहमद ने पुष्प अर्पित किया. इस दौरान डीएम ने प्रतिमा पर चादर ओढ़ाकर व मार्ल्यापण कर गांधी को नमन किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि गांधी जी ने […]

शिवहर : गांधी जयंती के अवसर पर गांधी नगर भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर डीएम अवनीश कुमार सिंह, एसपी संतोष कुमार व एसडीओ आफाक अहमद ने पुष्प अर्पित किया.

इस दौरान डीएम ने प्रतिमा पर चादर ओढ़ाकर व मार्ल्यापण कर गांधी को नमन किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि गांधी जी ने सभी परिस्थितियों में सत्य व अहिंसा का पालन किया. वहीं सभी से सत्य अहिंसा का पालन करने की वकालत भी की. उन्होंने सामाजिक व राजनीतिक अन्यायों को दूर करने के लिए सत्य व अहिंसा पर आधारित अाध्यात्मिक बल का प्रयोग किया.
उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के सत्य अहिंसा व सत्याग्रह के बल पर लड़ा. वहीं देश को आजादी दिलाई. उनका जीवन दर्शन व आदर्श आज भी प्रसांगिक है. उन्होंने बापू के आर्दशों को आत्मसात करने पर बल दिया. इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री को भी याद किया. कहा कि वे सादगी व ईमानदारी के प्रतीक थे. मौके पर एसडीएम शंभू शरण, वरीय उपसमहर्ता सत्येंद्र कुमार, डीपीआरओ उमाशंकर पाल ने भी गांधी जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. उन्होंने उनके आर्दशों पर चलने की अपील की.
इधर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती मनायी गयी. इस दौरान उनके व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए उनके आदर्शों काे आत्मसात करने पर बल दिया. मौके पर प्राचार्य दीपक सिंह, शिक्षक मो.सेराजुद्दीन, मो. फैयाज आलम, संजय श्रीवास्तव, तौसीफ आलम, राजू सिंह, राजू पासवान,मो. अजहरूद्दीन,दीन दयाल राउत समेत कई मौजूद थे.
इधर जेपी सेनानी लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. मौके पर महंथ शंभू नारायण दास,चंदेश्वर कुमार, महेंद्र राम, श्रीकांत झा, गणेश साह, हरगेन साह,रामरूप राय, केदार नाथ साह, जगन्नाथ प्रसाद साह समेत अन्य मौजूद थे.
गांधी जयंती के अवसर पर सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में आयोजित किये गये कई कार्यक्रम: शिवहर. जिले के मध्य विद्यालय धनहारा में गांधी जयंती को श्रद्धापूर्वक मनाया गया. सर्वप्रथम प्रभातफेरी निकाली गयी. जिसमें बच्चों ने रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम गाते हुए प्रभातफेरी निकाला.
तत्पश्चात विद्यालय में गांधी जी की तस्वीर पर शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गयी. समारोह को संबोधित करते शिक्षक न्याय मोर्चा के प्रदेश महासचिव अभय कुमार सिंह ने गांधी जी के जीवन चरित्र पर व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि गांधी जी हमारे प्रेरणास्रोत है और उनके विचारों व आदर्शों को अपनाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बापू ने पुरी दुनिया को सत्य और अहिंसा का संदेश दिया जो आज भी प्रासंगिक है.
वे जो कहते थे, पहले स्वयं उस पर अमल करते थे. उनके द्वारा सुझाये गए सत्याग्रह का मार्ग आज के लोकतंत्र में भी उपयोगी है. राष्ट्र सदैव उनका ॠणी रहेगा. मौके पर पूर्व उप प्रमुख रामशरण महतो ने बापू के अनेक प्रसंगों की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि बापू द्वारा बताए गए मार्गों का अनुसरण करके कोई भी महान बन सकता है और हमें बापू के जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक राघवेंद्र प्रसाद ने की तथा संचालन शिक्षक अरूण कुमार ने किया. जबकि कथा वाचन शिक्षक सुरेंद्र सिंह ने किया. उक्त अवसर पर स्वच्छता तथा हरियाली पर विशेष चर्चा किया गया तथा एक व्यक्ति एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया. उक्त अवसर पर रेखा कुमारी, रूचि कुमारी, पूजा, रौशनी, संध्या, गुंजा, एकता, अलख निरंजन, हरिओम समेत छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
इधर जहांगीरपुर मध्य विद्यालय परिसर में गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया गया व प्रभातफेरी निकाली गयी. साथ ही बापू को माल्यार्पण किया गया. बापू की पाती से अवगत कराया गया. महात्मा गांधी के जीवन प्रसंग के बारे में बताया गया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उसके बाद विद्यार्थियों के बीच पारितोषिक का वितरण किया गया.
उधर पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी ने गांधी नगर भवन में गांधी जी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. मौके पर मुकुंद प्रकाश मिश्र समेत अन्य मौजूद थे. शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल में गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.
मौके पर बच्चों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसे प्राचार्य डॉ एनके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर शिक्षक सूरज कुमार, अजय कुमार, सुमन सौरभ समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel