शिवहर : श्री राजपूत करणी सेना द्वारा गांधी जी की 150 जयंती मनायी गयी. इस दौरान गांधी चौक से जीरो माइल तक सफाई अभियान चलाया गया.
इस दौरान करणी सेना के जिला अध्यक्ष टाइगर राजेश सिंह, बंटी सिंह, शुभव सिंह, मिट्ठू माया, पिंटू सिंह, रामनिवास सिंह, बजरंगी सिंह, दिलीप सिंह, रौशन सिंह बिट्टू,राणा राहुल समेत करनी सेना के अन्य सदस्य शामिल थे.