शिवहर : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो. असद के निर्देश पर कांग्रेस कार्यालय में गांधी व लालबहादूर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. इस दौरान जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने गांधी जी के व्यक्तिव पर प्रकाश डाला. वही उनके आर्दशों को जीवन में अपनाने पर बल दिया. मौके पर नसीम अख्तर,डोमा साह, मो. इजहारूल हक, प्रमोद राय समेत अन्य मौजूद थे.
नप क्षेत्र में चरखा चलाने का मिलेगा प्रशिक्षण : सीतामढ़ी. वासदेव खादी ग्रामोद्योग समिति के तत्वावधान में बापू की 150 वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर नप के कार्यपालक अधिकारी दीपक झा, मृत्युंजय कुमार सिंह एवं रितेश कुमार गुड्डु ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर जयंती समारोह व खादी वस्त्र में छूट का शुभारंभ किया. इस अवसर पर समाजवादी विचार मंच के अध्यक्ष श्री गुड्डु की अध्यक्षता में ‘गांधी और खादी’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया