शिवहर : जिला में मोटर वाहन संशोधन अधिनियम को क्रियान्वयन के लिए डीएम अरशद अजीज ने पिपराही रोड के कोठियां मोड़ से आगे सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
Advertisement
आवरलोडिंग बस का कटा 10 हजार चालान
शिवहर : जिला में मोटर वाहन संशोधन अधिनियम को क्रियान्वयन के लिए डीएम अरशद अजीज ने पिपराही रोड के कोठियां मोड़ से आगे सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. डीएम स्वयं मौजूद रहकर मोटर वाहन अधिनियम को अमलीजामा पहनाते देखे गए. इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप रहा. हलांकि इस दौरान सारे कागजात को अपडेट रखने […]
डीएम स्वयं मौजूद रहकर मोटर वाहन अधिनियम को अमलीजामा पहनाते देखे गए. इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप रहा. हलांकि इस दौरान सारे कागजात को अपडेट रखने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया गया व उनकी सराहना करते हुए उन्हे मुक्त किया गया. जबकि ओवरलोडिंग वाहन, बिना हेलमेट के बाइक चालक, आवश्यक दास्तवेज नहीं रखने वाले लोगों का फाइन काटा गया.
इस दौरान पाया गया कि डीएवी पब्लिक स्कूल के वाहन चालक राजीव कुमार बिना सीट बेल्ट के वाहन चला रहे हैं. उन्हें एक हजार रुपये फाइन किया गया. जबकि आवरलोड टेंपो चालकों को पांच हजार रुपये का फाइन किया गया. जांच के दौरान विश्वजीत ट्रेवल्स की बस को ओवरलोडिंग को लेकर 10 हजार का फाइन किया गया. वहीं जोगार टेक्नोलॉजी से तीन चक्का वाहन चला रहे चालक सुबोध कुमार को एक हजार रुपये फाइन किया गया. वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. जांच के दौरान सेव लदा पिकऑप वैन को रोका गया. चालक उमेश राय ने बताया कि वह चकिया से सीतामढ़ी जा रहा है. जांच में उसके सारे कागजात अपडेट पाए गए.
मौके पर मौजूद डीडीसी मो.वारिस खान, एसडीओ आफाक अहमद, एसडीपीओ राकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी चितरंजन प्रसाद से वाहन चालक को मोटर अधिनियम का पालन करने को लेकर सराहना की. इधर वाहन जांच को लेकर शहर में बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों में हड़कंप व्याप्त रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement