चोरौत : प्रखंड क्षेत्र के सीआरसी व मध्य विद्यालय यदुपट्टी राजवंशी में शनिवार बाल संसद सशक्तिकरण प्रशिक्षण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सीआरसी प्रभारी मिथलेश कुमार ने की. प्रशिक्षक सह सीआरसीसी ललन मंडल ने शिक्षक व बाल संसद के सदस्यों को उनके कार्य व दायित्वों का बोध कराया.
कहा, इसे विद्यालय में शत- प्रतिशत लागू करना ही उन्मुखीकरण का मुख्य उद्देश्य है. बाल संसद का उद्देश्य विद्यालय में स्वच्छता, खेल कूद, वाद- विवाद, नामांकित बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करने के साथ ही ड्रॉप आउट को रोकने में सहयोग करना है. मौके पर शिक्षक विजय कुमार, अभय कुमार सिंह, पिंकी कुमारी, विभा कुमारी, राजीव कुमार, नौशा आलम, मोजीबुर रहमान, इंद्रजीत कुमार व रामकुमार समेत विभिन्न विद्यालयों के बाल संसद के सभी सदस्य मौजूद थे.