चतुर्दशी के दिन करेंगे जलाभिषेक
Advertisement
जयकारों से गूंजा बेलवा घाट, कांवरिये अरेराज रवाना
चतुर्दशी के दिन करेंगे जलाभिषेक शिवहर : बेलवा स्थित बागमती नदी पर कावंरियों का पहुंचने का सिलिसला सोमवार को भी जारी रहा. हजारों की संख्या में कांवरिया जल लेकर अरेराज रवाना हुए. वहीं श्रद्धालुओ का बेलवा पहुंचने का क्रम जारी है. कांवरिया बागमती व लाल बकैया नदी के मिलान स्थल से जल लेकर बोल बम […]
शिवहर : बेलवा स्थित बागमती नदी पर कावंरियों का पहुंचने का सिलिसला सोमवार को भी जारी रहा. हजारों की संख्या में कांवरिया जल लेकर अरेराज रवाना हुए. वहीं श्रद्धालुओ का बेलवा पहुंचने का क्रम जारी है. कांवरिया बागमती व लाल बकैया नदी के मिलान स्थल से जल लेकर बोल बम के जयकारे के साथ अरेराज के लिए रवाना हुए. जो भादों तेरस व अनंत चतुर्दशी को अरेराज स्थित बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव को जलाभिषेक करेंगे. इससे पहले कांवरियों ने बागमती नदी में स्नान कर कांवर की पूजा-अर्चना की और संकल्प लेते हुए अरेराज को रवाना हुए.
वहीं शुक्रवार को डाक बम जलबोझी करेगें. जो 12 घंटे में 70 किलोमीटर की दूरी तय कर अरेराज पहुंचेगे. डाक बम कांवरियों के सुविधा के लिए नीजी संस्थाओं के द्वारा व्यापक इंतजाम किया जा रहा है.भीड़ को देखते हुए बागमती नदी एनडीआरएफ की टीम भी कमान संभाल ली है.
मोतिहारी जिला प्रशासन के द्वारा इसकी व्यवस्था की गयी है. वही शिवहर जिला प्रशासन ने भी कांवरियों के रहने के लिए सुविधाएं उपलब्ध करायी है. हालांकि पूर्व की अपेक्षा इस साल सुविधाओं में कटौती कर दी गयी है. सोमवार को सीओ कौशल किशोर सिंह थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, पीओ पंकज कुणाल ने जल बोझिया स्थल स्थित कंट्रोल रूम पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement