शिवहर : आगामी 29 सितंबर को शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र के अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. शहर से लेकर पूरे जिले में विभिन्न पूजा समितियों द्वारा पूजा-पंडाल निर्माण को तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए बाहर से आये कारिगरों द्वारा अभी से ही बांस-बल्लों से पंडाल व मुख्य द्वार का नक्शा बनाया जा रहा है. बारिस के मौसम को देखते हुए वाटर प्रूफ पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. इसके अलावा दुर्गा पूजा के आयोजन के लिए शक्ति की देवी मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा बनायी जा रही है.
कलाकार अपने सहयोगियों के साथ मां दुर्गा के अलावा मां सरस्वती, लक्ष्मीजी, गणेश जी, कार्तिक जी, शिव जी, पार्वती जी, महिषासुर बाघ आदि की भव्य व आकर्षक प्रतिमा बनाने में जुट गए हैं. जैसे-जैसे नवरात्र का समय नजदीक आ रहा है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भक्ति का माहौल भी बनने लगा है. हर तरफ दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न समितियों द्वारा भव्य तैयारी की जा रही है. डेकोरेशन के लिए बाहर के कारीगर पहुंच चुके हैं.
जगह-जगह बेहतर सजावट के लिए तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. नगर थाना क्षेत्र के सुगिया कटसरी झा टोला में मां दुर्गा की प्रतिमा बनने का कार्य शुरु हो गया है. पंडाल का भी काम शुरू है. मूर्तिकार मंदिर परिसर में मूर्ति बना रहे हैं. सुगिया कटसरी के ग्रामीण बताते है कि मंदिर के आकार का पंडाल बनाने का काम शुरू हो गया है. पंडाल वाटर प्रूफ बनाया जा रहा है.