पुपरी : थाना क्षेत्र के ससौला गांव में जमीन की बिक्री के नाम पर तीन लाख रुपया लेने तथा रजिस्ट्री के नाम पर मारपीट किये जाने के मामले में गांव निवासी विनोदी राय की पत्नी सुमित्रा देवी के आवेदन पर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जिसमें गांव के ही रामशरण राय, अनिल राय व नरेश राय को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी के मुताबिक, रामशरण राय, सुमित्रा देवी के यहां पहुंची तथा अपने बेटे के बीमार होने की बात कह कर जमीन के एवज में तीन लाख रुपया अग्रिम लिया. जमीन की रजिस्ट्री एक माह बाद करने की बात कही. जब सुमित्रा देवी जमीन रजिस्ट्री की बात बतायी तो सभी लोगों ने इंकार कर दिया तथा गाली-गलौज व मारपीट कर घर से भगा दिया.