9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का बीडीओ ने किया निरीक्षण

डीएम को करायेंगे स्थिति से अवगत शिवहर :डुमरी कटसरी बीडीओ अमित कुमार अमन एवं प्रमुख प्रतिनिधि रूपेश कुमार सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालयों का निरीक्षण किया. जिसमें बच्चों की कम उपस्थिति पायी गयी. वही आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था लचर थी. निरीक्षण में पाया गया कि सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका स्तर से केंद्रों का नियमित […]

डीएम को करायेंगे स्थिति से अवगत

शिवहर :डुमरी कटसरी बीडीओ अमित कुमार अमन एवं प्रमुख प्रतिनिधि रूपेश कुमार सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालयों का निरीक्षण किया. जिसमें बच्चों की कम उपस्थिति पायी गयी. वही आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था लचर थी. निरीक्षण में पाया गया कि सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका स्तर से केंद्रों का नियमित निरीक्षण नहीं किया जा रहा है.
वही विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम है. वही शिक्षक बिना सूचना के विद्यालय से गायब रह रहे हैं. बीडीओ ने कहा कि निरीक्षण प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को भेजकर उन्हें स्थिति से अवगत कराया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि मध्य विद्यालय केवला डुमरी में आठ पदस्थापित शिक्षक की जगह मात्र तीन शिक्षक मौजूद थे.
जबकि पांच शिक्षक राज किशोर प्रसाद, गौरी शंकर,मो. एकवाल,अवधेश कुमार विजय शंकर आदि बिना सूचना के अनुपस्थित थे. मालूम हो कि यह विद्यालय प्रखंड कार्यालय व बीआरसी के पास स्थित है. जहां शिक्षक का इस तरह बिना सूचना के अनुपस्थित होना चिराग तले अंधेरा कहावत को चरितार्थ करता है.
मध्य डुमरी के निरीक्षण के क्रम 10 में चार शिक्षक उपस्थित थे. जबकि बिना सूचना के किरण कुमारी व मीरा कुमारी अनुपस्थित थी. शेष पांच शिक्षक इधर उधर प्रतिनियुक्त पाये गए. प्राथमिक विद्यालय डुमरी कन्या में पदस्थापित मात्र एक शिक्षक उपस्थित थे. मध्य विद्यालय गाजीपुर के निरीक्षण किया गया. जबकि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 51 गाजीपुर के निरीक्षण में पाया गया कि सेविका सहायिका ड्रेस में नहीं थी.
सीडीपीओ द्वारा एक बार भी केंद्र का निरीक्षण नहीं किया गया है. जबकि पर्यवेक्षिका द्वारा 27 मार्च व 26 जुलाई को मात्र दो बार केंद्र का निरीक्षण किया गया है. केंद्र पर मात्र 18 बच्चे उपस्थित थे. केंद्र संख्या 52 महम्मदपुर कटसरी में 11:30 बजे मात्र 12 बच्चे उपस्थित थे. केंद्र संख्या 50 गाजीपुर में पाया गया कि केंद्र पर 40 के विरुद्ध 21 बच्चे उपस्थित थे. पर्यवेक्षिका ने दो बार केंद्र का निरीक्षण किया है. जबकि सीडीपीओ ने एक बार भी केंद्र का निरीक्षण नहीं किया है.महम्मदपुर कटसरी केंद्र संख्या 97 के निरीक्षण में केंद्र बंद पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि सेविका के बीमार रहने के कारण केंद्र बंद है. निरीक्षण के दौरान प्रखंड नाजिर मो. सैफुद्दीन मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें