29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़े भक्त

शिवहर :श्रावणी मेला के तीसरी सोमवारी को देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना व जलाभिषेक को शिवालयों में जन सैलाब उमड़ पड़ा. बाबा भुवनेश्वर नाथ देकुली धाम पर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. बागमती नदी स्थित डुबा घाट से श्रद्धालुओं ने जलबोझी कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. इस दौरान (चल रे काविरयां शिव […]

शिवहर :श्रावणी मेला के तीसरी सोमवारी को देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना व जलाभिषेक को शिवालयों में जन सैलाब उमड़ पड़ा. बाबा भुवनेश्वर नाथ देकुली धाम पर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. बागमती नदी स्थित डुबा घाट से श्रद्धालुओं ने जलबोझी कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया.
इस दौरान (चल रे काविरयां शिव के घाम) के गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय रस में सराबोर दिखा.देकुली धाम पहुंचकर (हर हर महादेव एवं बोल बम) के जयघोष के साथ कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. तीसरी सोमवारी को सुबह से ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न शिवालयों व मंदिरों में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा.
शहर के रसीदपुर स्थित गौरी शंकर मंदिर, रानी पोखर स्थित शिव मंदिर, पिछयारी पोखर स्थित शिव मंदिर, पिपराही स्थित शिव मंदिर समेत अन्य प्रखंडों के शिवालयों में भगवान शिव के गीत (जेकर नाथ भोलेनाथ उ अनाथ कैसे होई) गीतों के धून पर बच्चे, बुजुर्ग, युवा व महिला समेत कांवरियां भी झूमते व गाते देखे गए.जिससे पूरा इलाका शिव के जयघोष से गुंजित होता रहा.इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान शिव को जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन की ओर से देकुली धाम समेत अन्य शिवालयों में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के साथ महिला व पुरुष बलों की तैनाती की गयी थी. जो विधि व्यवस्था संधारण करते देखे गए.शहर से लेकर गांव के विभिन्न शिवालयों में भी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी की गयी थी. जहां शिव भक्तों ने भगवान शिव को जलाभिषेक कर भक्तिभाव से पूजा अर्चना किया.
25 फीट के कांवर से यात्रा : शिवहर. प्रखंड क्षेत्र के मथुरापुर ग्रामवासियों के सहयोग से नवयुवक कांवरिया संघ द्वारा 25 फिट का कांवर तैयार किया गया. सावन के तीसरे सोमवार को मथुरापुर गांव स्थित मनोकामनापूर्ण हनुमान मंदिर से 25 फिट का कांवर लेकर शहर होते हुए बाबा भुवनेश्वर नाथ देकुली धाम मंदिर के लिए रवाना हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें