27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हर महादेव के जयघोष से वातावरण हुआ भक्तिमय

आस्था : श्रावण मास की दूसरी सोमवारी को जिले भर के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक शिवहर : श्रावण माह के दूसरी सोमवारी को एक बार फिर शिव भक्तों का जन सैलाब जिला के ऐतिहासिक व आस्था का केंद्र देकुली धाम स्थित बाबा भुवनेश्वर नाथ मंदिर में देखा गया. जहां हर हर महादेव के […]

आस्था : श्रावण मास की दूसरी सोमवारी को जिले भर के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

शिवहर : श्रावण माह के दूसरी सोमवारी को एक बार फिर शिव भक्तों का जन सैलाब जिला के ऐतिहासिक व आस्था का केंद्र देकुली धाम स्थित बाबा भुवनेश्वर नाथ मंदिर में देखा गया. जहां हर हर महादेव के जयघोष व बोल बम का जयकारा लगाते हुए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर में जलाभिषेक किया.

इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय रस में सराबोर रहा. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. बड़ी संख्या में लोगों ने कतार में लग कर बाबा को जलाभिषेक किया. साथ ही भगवान गणेश जी, कार्तिक और माता पार्वती समेत अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजार किया गया था. हर तरफ पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी.

रामेश्वरनाथ मंदिर में महिला श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक: शिवहर. जिला मुख्यालय स्थित वकालत खाना के पास मनोकामना पूर्ण महादेव बाबा रामेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से पूजन,अर्चन, दर्शन व जलार्पण का दौर जारी रहा. बम-बम भोले और हर-हर महादेव व जय शिव शंकर का नारा लगाते महिला श्रद्धालुओं को भक्ति में डूब कर जलाभिषेक कर पूजन करते देखा गया.

साथ ही जिला के अन्य प्रखंडों के विभिन्न शिवालयों में सोमवार को श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान भोले शंकर का पूजन-अर्चन किया.इस दौरान कई कांवरिया टीम व श्रद्धालु झूमते, गाते शिव की भक्ति में लीन होकर देकुली धाम पर जलाभिषेक करने के लिए जाते देखा गया.

नंदी बाबा को श्रद्धालुओं ने पिलाया दूध: शिवहर. चमत्कार कहे या अंधविश्वास कहे, नगर थाना क्षेत्र के सुगिया कटसरी गांव के मठ टोला स्थित शिव जी के मंदिर में सोमवार सुबह से ही भक्तों का भारी भीड़ देखने को मिली. एक तरफ जहां दूसरी सोमवारी शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाता रहा, तो दूसरी तरफ नंदी बाबा की दूध पिलाते देखे गए. पूजा करनेवालों भक्तों का कहना है शिवजी के बगल में विराजमान नंदी बाबा दूध व जल पी रहे है. यही नहीं सुगिया कटसरी गांव के बगल में परदेशिया गांव में भी यही मामला देखने को मिला.

परदेशिया गांव निवासी शैलेंद्र साह, राजा देवी, कुमारी देवी, चंद्रकिशोर सिंह, मोहन सिंह, पूनम देवी, मिशा देवी, मीणा देवी का कहना है कि सोमवार को जब वे मंदिर में पूजा करने गये. तब ये चमत्कार देखी और यह बात आग की तरह चारों ओर फैल गयी. मंदिर में पूजा करने आने पर देखा कुछ लोग नंदी बाबा को दूध पिला रहे है.

उन्होंने कहा कि रविवार की रात से ऐसा हो रहा है. नंदी बाबा दूध व जल पी रहे है. कोई लोग इसे चमत्कार कहकर पूजा पाठ कर रहे है तो कोई इसे अंधविश्वास मान रहा है . मंदिरों में देखने व.दूध पिलाने को दूर-दूर से भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें