पुपरी : स्थानीय पुलिस ने स्थानीय एक गांव से अपहरण कर ली गयी एक महिला को बरामद कर न्यायालय में 164 का बयान कराया है. बाद में कोर्ट के आदेश पर जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने अपहृता को परिजनों के हवाले कर दिया.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता द्वारा कोर्ट को बताया गया कि आरोपित विनय राय अपनी पुत्री के माध्यम से उसे बुलाकर अपने घर में तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा. तीन दिन के बाद बाहर ले जा रहा था, इसी दौरान किसी तरह चकमा देकर आरोपित के चंगुल से भाग आयी. सीतामढ़ी पहुंचकर परिजन को मोबाइल पर सूचना दी, जिसके बाद परिजन द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. बाद में पुलिस द्वारा उसे सीतामढ़ी शहर से बरामद किया गया.

