12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईद पर्व को लेकर बाजार हुआ गुलजार, इत्र की बढ़ी डिमांड

शिवहर : पवित्र रमजान की समाप्ति के बाद पांच या छह जून को ईद पर्व होने की संभावना है. जिसकी तैयारी अभी से की जाने लगी है. प्रखंड क्षेत्र से लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में रमजान पर्व को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. ईद पर्व की तैयारी को लेकर मुस्लिम समुदाय के […]

शिवहर : पवित्र रमजान की समाप्ति के बाद पांच या छह जून को ईद पर्व होने की संभावना है. जिसकी तैयारी अभी से की जाने लगी है. प्रखंड क्षेत्र से लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में रमजान पर्व को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी है.

ईद पर्व की तैयारी को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग बाजारों में फल, सेवई एवं अन्य पकवान सामग्री के अलावे रंग-बिरंगे फैंसी कपड़ों की खरीदारी करने में मशगूल दिख रहे है. ईद पर्व के अवसर पर उपयोग में लायी जाने वाली विभिन्न सामग्रियों की दुकानें सजायी गयी हैं. सेवई-शीरमाल, ईत्र-सुरमा, टोपी-दुपट्टा, बैग-पर्स, बेल्ट-चश्मा, लूंगी-बनियान, शृंगार-कास्मेटिक, ईद में शामिल होने वाले बरतन के साथ-साथ जूते चप्पलों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है. बाजार में ईद को लेकर सेवइयों की बिक्री जोरों पर है.
सेवई 80 रुपये से लेकर 200 रुपये तक बिक रही है. ईद को लेकर सुबह से देर शाम तक बाजारों में काफी भीड़ लगी रहती है. वहीं रमजान में सेहरी के लिए शीरमाल और बाकरख्वानी की धूम मची है. ईबादतों के समय प्रयोग में लाये जाने वाले ईत्र और सूरमा की भी बाजार में काफी मांग बढ़ गयी है. आने वाले (अलविदा जुमा) को लेकर टोपियों की खरीदारी भी तेजी से की जा रही है. शृंगार की दुकानें में महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है. बच्चों में भी ईद की खरीदारी को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.हर तरफ लोग कपड़े, जूते के अलावे घरों में सजाने की सामग्री भी खरीद रहे हैं. सूखे मेवों की खरीदारी भी जोर शोर से की जा रही है.
पवित्र रमजान के महीने में पूरा रोजा समाप्त होने के बाद लोग खुशियां मनाने के लिए ईद पर्व मनाते हैं. साथ ही एक दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद देते हैं. इस दौरान बच्चों में पर्व को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है. जबकि गरीब व असहाय लोगों के बीच भोजन व कपड़े बांटे जाते हैं. इस अवसर पर कई रोजेदारों ने बताया कि रमजान महीने में खुदा की इबादत करने से सैकड़ों वर्ष का शबाब मिलता है. इसलिए इस महीने को बरकतों का महीना कहा जाता है. यह पर्व लोगों को गरीब व जरुरतमंदों की सेवा करने एवं शांति व भाईचारे का पैगाम देने की सीख देता है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel