डीएम ने सदर अस्पताल में आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
शिवहर : सदर अस्पताल में सुरक्षा और संसाधन के मामले को लेकर बुधवार को डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी.
बैठक में सौ बेड के सदर अस्पताल में आवश्यक सामग्री एवं पुराना सदर अस्पताल सह मातृ शिशु अस्पताल में आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश अस्पताल प्रबंधक को दिया गया. अस्पताल में मरीजों की सुविधाआें के लिए तत्काल आवश्यकताओं को देखते हुए पांच जून तक ब्लड बैंक का शुरू करने का निर्देश दिया गया, ताकि 12 जून से ब्लड स्टोरेज के लिए कैंप लगाया जाएगा. इसके लिए ब्लड का रख-रखाव,भवन को पेंटिंग व एसी लगाने तथा कोई भी उपकरण खराब है. उसे शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में पोस्टमार्टम हाउस का मंगलवार को डीएम के निरीक्षण में जांच के दौरान जो भी त्रुटियां है उसे यथाशीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. पोस्टमार्टम हाउस को शुरू कराने के लिए बिजली, पानी व अन्य उपकरणों की व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही बैठक में डीएम ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को विभिन्न जांचों के लिए बाहर जाना पड़ता है. इसके लिए पैथोलाॅजिकल लैब की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया.
मौके पर डीडीसी वारीस खान, सिविल सर्जन धनेश कुमार सिंह,रोगी कल्याण समिति के सदस्य हरिद्वार राय पटेल, मो.नसीम, मुन्ना सिंह समेत कई मौजूद थे.
