पुरनहिया : बैदौल आदम व मदन छपरा के सरेह में मंगलवार की संध्या में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अवर निरीक्षक अलवेशर राम ने पुलिस बल के साथ कार्रवाई करते हुए दो तस्कर सहित 300 एमएल वाली 115 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया है.
गिरफ्तार तस्करों की पहचान बैदौल आदम निवासी जितेंद्र साह व हीरा कुमार के रूप में हुई. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वही बिना नंबर वाली हीरो ग्लैमर बाइक को जब्त कर लिया गया है.