चोरौत : थाना क्षेत्र के भंटाबाड़ी पंचायत अंतर्गत भुतहा गांव वार्ड दो निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामचंद्र राय के घर में मंगलवार के रात अज्ञात चोरों ने 50 हजार नकद समेत अन्य सामग्री की चोरी कर ली. गृहस्वामी श्री राय ने बताया कि सीतामढ़ी से आने के बाद खाना खाकर घर के दरवाजा बंद कर सोने चला गया.
सुबह नींद खुलने पर घर का दरवाजा खुला देख कर आश्चर्यचकित रह गये. घर में जा कर देखने पर पता चला कि बक्सा के साथ हैंगर पर टंगा कुर्ता गायब पाया. सीतामढ़ी से लौटने के क्रम में बैंक से पेंशन की राशि निकाला था जो उसी कुर्ता में रखा हुआ था. सूचना पाकर पहुंचे पड़ोसियों के साथ खोजबीन करने पर घर के पिछे टूटा बक्सा मिला, जिसमें से नकद समेत किमती कपड़े व सारा सामान गायब था. मामले की शिकायत पुलिस से की गयी है. घटना स्थल पर दल-बल के साथ पहुंचे दारोगा महेश प्रसाद शर्मा ने जांच-पड़ताल शुरू की.